टोंटो : टोंटो थाना क्षेत्र स्थित एसीसी के राजंका लाइम स्टोन खदान में बुधवार की शाम खुदाई का काम कर रहे सोबल ऑपरेटर महेश्वर महतो पर स्थानीय ग्रामीणों ने संगठित होकर आक्रमण कर दिया. ग्रामीणों द्वारा किये गये पत्थरबाजी व लाठी डंडे के प्रहार से वह घायल हो गया है. महेश्वर के कनपट्टी व सिर पर गहरी चोट आयी है.
महेश्वर की शिकायत पर सीजीएन माइनिंग संजु कुमार सोनी द्वारा टोंटो थाने में एक दर्जन अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. गौरतलब है कि जमीन की लीज को लेकर रैयतों व कंपनी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है.