21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर में पोकलेन फूंक दिया, रुका सड़क निर्माण

– प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 15 से 20 की संख्या में पहुंचे थे हथियारबंद लोग– सड़क निर्माण कार्य में लगे थे जेसीबी और पोकलेन– प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत हो रहा है काम– घटना की खबर पा कर एएसपी व इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंचेसोनुवा/चक्रधरपुर : चक्रधरपुर थाना अंतर्गत वाइपी पंचायत के भूइयांसाई में 15-20 हथियारबंद लोगों […]

– प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 15 से 20 की संख्या में पहुंचे थे हथियारबंद लोग
– सड़क निर्माण कार्य में लगे थे जेसीबी और पोकलेन
– प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत हो रहा है काम
– घटना की खबर पा कर एएसपी व इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे
सोनुवा/चक्रधरपुर : चक्रधरपुर थाना अंतर्गत वाइपी पंचायत के भूइयांसाई में 15-20 हथियारबंद लोगों ने सड़क निर्माण में लगे पोकलेन को आग के हवाले कर दिया. प्रथमदृष्टया यह मामला लेवी से जुड़ा लगता है.

हालांकि घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए पुलिस इसमें ठेकेदार की भूमिका को भी संदिग्ध मान कर जांच कर रही है. ग्रामीणों ने ठेकेदार की कार्यशैली के प्रति आक्रोश प्रकट किया था. इसके बाद एसपी के आदेश पर थाना प्रभारी ने ठेकेदार को लिखित रूप से सब कुछ ठीक करने को कहा था.

शनिवार की रात अपराधियों ने सुरेश साव कंस्ट्रक्शन के काम में लगे पोकलेन को फूंक दिया. घटना की सूचना पाकर रविवार दोपहर को चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार झा, पुलिस निरीक्षक सकलदेव राम सदल-बल घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों व कर्मचारियों से घटना की जानकारी हासिल की. मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर के सुरेश साव कं स्ट्रक्शन द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना अंतर्गत नौ किमी लंबी इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.

शनिवार की रात करीब 10 बजे कर्मचारियों द्वारा भूइयांसाई में पोकलेन एवं जेसीबी को सड़क किनारे खड़ी कर खाना बनाने की तैयारी की जा रही थी. उसी क्रम में 15 से 20 हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया. ऑपरेटर से पोकलेन की चाबी मांगी और उसमें आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद वे भाग गये.

वहीं खड़ा जेसीबी सुरक्षित है. घटनास्थल पर उस समय ऑपरेटर उपेंद्र कुमार व खलासी जुगनू कुमार मौजूद थे. रविवार की सुबह घटना की सूचना पाकर डीएसपी व इंसपेक्टर घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया.

ऑपरेटर को चक्रधरपुर थाना ले जाया गया. बताया जाता है कि यह आगजनी की घटना लेवी से जुड़ी हो सकती है. पुलिस के मुताबिक इसकी सत्यता की जांच की जा रही है. घटना में नक्सलियों का हाथ होने में संदेह इस बात से है कि वहां पर कोई परचा नहीं मिला है. हालांकि यह इलाका नक्सल प्रभावित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें