जगन्नाथपुर : हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एनएच पर स्थित भुपेंदर दुसा की वीडियो किंग मोबाइल दुकान, सचिंदर नाथ गुप्ता की हार्डवेयर दुकान व अमर सैलून में सेंधमारी कर लाखों के सामान उड़ा लिया. चोरी के बाद जाते-जाते चोरों ने साक्ष्य मिटाने की नीयत से वीडियो किंग दुकान में आग लगा दी.
आग से दुकान जलकर पूरी तरह खाक हो गयी. आग की जद में बगल का शंकर सैलून भी जलकर खाक हो गया था. चोरी और आगजनी की घटना के बाद पुलिस के खिलाफ आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये और सुबह सात बजे एनएच-75 जाम कर दिया. जाम समाप्त कराने में आम लोगों और पुलिस अधिकारियों के बीच कई बार तीखी नोक झोक भी हुई. यहां लोगों ने थानेदार मदन मोहन सिंह को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी भी की. उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप और सुरक्षा कड़ी करने के आश्वासन के बाद दोपहर 12 बजे जाम हटा.
चोरी की, शराब पी फिर चलते बने
23 मई की रात लगभग दो बजे चोरी की घटना को अंजाम देने की बात लोग बता रहे है. चोरों ने वीडियोकिंग मोबाइल दुकान में आग लगा दी. अमर सैलून का ताला तोड़कर कोल्ड ड्रिंक्स निकाला तथा पास में स्थित खेत में बैठक शराब पीते हुए दुकान जलने का नजारा भी देखा. सुबह चार बजे धुआं उठता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सुबह 6 बजे दमकल घटनास्थल पहुंचा तब तक दोनों दुकान जलकर खास हो
चुके थे.
25 मई को थी भाई की शादी, सब कुछ तबाह
चोरी व आगजनी की इस घटना में मोबाइल दुकानदार भूपेंद्र दास सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. उसने दुकान के लिये स्टेट बैंक से पांच लाख रुपये का कर्ज ले रखा है. इसी दुकान से उसके पूरे परिवार का भरण पोषण होता था. 25 मई को उसके भाई जॉन की शादी होनी है. इस घटना से उसका पूरा परिवार सदमे में है.
चोरी व पुलिस कार्रवाई के खिलाफ एनएच जाम करने में उप प्रमुख बीरसिंह पिंगुवा, प्रमुख भजमंती सिंकु, मुखिया प्रदीप बिरूवा, मुंडा हरिशचंद्र गागराई, गोपाल गुप्ता, बबलू बोबोंगा, राजेश घोष, सचिंद्रनाथ गुप्ता, प्रताप पृष्टी, अजय गुप्ता, आनंद गुप्ता, मंगल हेंब्रम, गौतम सिंकू, प्रताप पुष्टी, रमेश् शर्मा, यशवीर बिरूवा, विपत गुप्ता, कुंदन कुमार, लक्ष्मण हेंब्रम सहित सैकडों लोग शमिल थे.