चाईबासा : मनोहरपुर स्थित श्री जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंदजी सरस्वती चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के 100 बेड वाले अस्पताल की व्यवस्था 75 लाख रुपये की लागत से सुधरेगी. गुरुवार को आश्रम के स्वामी ने अस्पताल के लिए जरूरत की चीजों की सूची सिविल सजर्न डॉ विजयकांत तिवारी को सौंपी.
इस अस्पताल में एक नेत्र अस्पताल खोला जायेगा जिसे बनाने में अगल से 35 लाख रुपये का खर्च आयेगा. इसके साथ ही अस्पताल में एंबुलेंस, जेनेरेटर, ब्लड स्टोरेज यूनिट, पैथोलॉजी सेंटर व अन्य उपकरण भी उपलब्ध कराये जायेंगे. सीएस स्वास्थ्य मंत्री को एक आग्रह पत्र भी भेजेंगे. जिसमें यह राशि जल्द स्वीकृत करने का निवेदन करेंगे. सीएस ने बुधवार को अस्पताल का निरीक्षण किया था. सुविधाओं के अभाव में 100 बेड वाला अस्पताल बंद पड़ा है.