17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला में फायरिंग नक्सली का सेंदरा

बंदगांव के मंडा मेला में एक को मारी गोली बंदगांव : बंदगांव के टोकात गांव में चल रहे दो दिवसीय मंडा मेला में गुरुवार को नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया. नक्सलियों के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. नक्सलियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो राउंड हवाई फायरिंग भी […]

बंदगांव के मंडा मेला में एक को मारी गोली

बंदगांव : बंदगांव के टोकात गांव में चल रहे दो दिवसीय मंडा मेला में गुरुवार को नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया. नक्सलियों के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. नक्सलियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. इसके बाद ग्रामीणों ने नक्सलियों को दौड़ा दिया. इसमें हत्थे चढ़े एक नक्सली को कुल्हाड़ी से मार डाला.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर दो बजे बंदगांव के मंडा में चल रहे मेला में तीन नक्सली हथियार से लैस हो कर पहुंचे. यहां उन्होंने अड़की गांव निवासी सुरेश सिंह मुंडा (22) और तिरला गांव निवासी नंदलाल मुंडा (60) को अपने कब्जे में लेकर मारपीट करने लगे. इसका विरोध करने पर नक्सलियों ने सुरेश सिंह मुंडा के सिर में गोली मार दी, जिससे घायल होकर वह गिर गया. वहीं नंदलाल को बंदूक की बट से मार कर घायल कर दिया.

दो नक्सली भाग गये

इसी दौरान ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पुलिस को देख कर तीनों नक्सली भागने लगे. इस पर ग्रामीणों ने उनका पीछा किया. उन्होंने एक नक्सली को दबोच लिया. गुस्साये ग्रामीणों ने उस नक्सली को कुल्हाड़ी से मार डाला. वहीं दो अन्य नक्सली जंगल में भागने में कामयाब रहे. ग्रामीणों ने बताया कि नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए मेला में दो राउंड हवाई फायरिंग भी की थी.

घटना के बाद, दोनों घायलों को उपचार के लिए बंदगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन झा ने दोनों को प्राथमिक उपचार दिया. दोनों की स्थिति देखते हुए रिम्स, रांची रेफर कर दिया. इधर, बंदगांव पुलिस ने मारे गये नक्सली की पहचान नहीं बतायी है. उसका कहना है कि वह कई मामलों में वांछित था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें