11 पंचायतों में बनेगा पीसीसी
नोवामुंडी : मुख्यमंत्री पथ निर्माण योजना के लिए नोवामुंडी प्रखंड की 11 पंचायतों का ही चयन किया गया, जबकि सात पंचायत योजना से बाहर हो गयी हैं. 11 पंचायतों को पीसीसी पथ निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपये मिलेंगे. हरेक पंचायत में 100-100 फीट पीसीसी सड़क व दोनों तरफ नाली की योजनाएं कार्यान्वित की जानी है. यह जानकारी बीडीओ अमरेन डांग ने दी.
उन्होंने बताया कि महुदी, बड़ापासेया, दुधबिला, गुवा पश्चिमी, जेटेया, कादाजामदा, नोवामुंडी बस्ती, पोखरपी, कोटगढ़, किरीबुरू-पूर्वी, किरीबुरू पश्चिमी व मेघाहातुबुरू दक्षिणी पंचायत को मुख्यमंत्री सड़क योजना के लिए चयन किया गया है. इन पंचायतों के मुखिया को बैंक में अलग एकाउंट खोलने का निर्देश दे दिया गया है.
हर पंचायत में 30 बीपीएल धारक पेंशन के लिए चयन
बीडीओ अमरेन डांग ने कहा कि प्रखंड में 600 बीपीएल कार्डधारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए चयन किया जाना है. इसके लिए हरेक पंचायत को 30-30 लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इससे पूर्व 1916 लाभुकों में 1500 लाभुकों का ही चयन हो चुका है.