जमशेदपुर : कपाली थाना क्षेत्र के बड़गोड़ा में दहेज के लिए नवविवाहिता रेहाना बेगम को उसके ससुरालियों ने घर पर केरोसिन डालकर जलाने का प्रयास किया. हालांकि आग लगाने से पहले शोरगुल होने पर लोग पहुंच गये और रेहाना को बचा लिया गया. केरोसिन से भीगी रेहाना को इलाज के लिए मायके पक्ष के लोग एमजीएम अस्पताल लेकर आये, जहां उसका इलाज चल रहा है.
रेहाना ने पति नूरजमा, सकीला बानो (सास), यास्मीन, हरजाना, रेहाना, शाहीन, अफसाना (सभी ननद) पर जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक रेहाना की गत 19 जनवरी को शादी हुई थी. पति किराने की दुकान करता है. वह पहली पत्नी को तलाक दे चुका है. रेहाना को शादी के बाद से ही एक लाख रुपये दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. दो दिनों पहले भी मारपीट की थी. सोमवार को भी मारपीट कर रहे थे. विरोध करने पर उसे जलाने का प्रयास किया गया.