चाईबासा : तांबो चौक स्थित नीतेश कुमार झा की मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर 27 अप्रैल की रात आठ मोबाइल व नगद दस हजार रुपये चोरी करने के आरोप में मुफ्फसिल पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की दो मोबाइल बरामद की गयी है. सर्कल इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि आठ नाबालिगों का यह गैंग मौज मस्ती के लिये इस तरह के चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इस तरह की उन्होंने और दो तीन घटनाओं को अंजाम दिया है. हालांकि उन घटनाओं की शिकायत थाने में दर्ज नहीं हुई है. गिरफ्तार एक आरोपी जहां एसपी मिशन स्कूल के दसवीं का छात्र है. वहीं दूसरा आरोपी उसी स्कूल के 9वीं कक्षा का छात्र है. गिरफ्तार आरोपियों ने अपने अन्य सहयोगियों के नाम पुलिस को बताये है. जिनमें से एक विद्यार्थी रुंगटा प्लस टू स्कूल का छात्र है तथा अन्य एसपीजी मिशन स्कूल का छात्र है. सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. प्रेस वार्ता में मुफ्फसिल थाना प्रभारी महेंद्र दास, सदर थाना प्रभारी अनिल सिंह भी उपस्थित थे.