नोवामुंडी में बोलेरो व जैंतगढ़ में मिनी ट्रक पलटा
नोवामुंडी : नोवामुंडी-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर कांडेनाला के समीप अनियंत्रित होकर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें चमरू रजक (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये. घायलों में ललित कुमार सेठी व सुनील सेठी बीरमित्रपुर सुंदरगढ़ (ओड़िशा) तथा कालीचरण रजक रजक व श्याम रजक मनोहरपुर के रहने वाला है.
दुर्घटना में मारा गया चमरू रजक चक्रधरपुर के पुराना बस्ती का रहने वाला था. घटना रविवार की रात्रि लगभग 10.30 बजे की है. सूचना मिलने पर बड़ाजामदा ओपी प्रभारी घायलों को टिस्को अस्पताल ले आये. यहां जांच के बाद चमरू रजक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल में भरती कर लिया गया. पुलिस के अनुसार बोलेरो जराईकेला से बाराती लेकर चंपुआ (ओड़िशा) जा रहा था. इसमें सवार सभी लोग नशे में थे और रास्ता भटक गये थे. कांडेनाला के समीप मोड़ में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया है.