चाईबासा : तांबो चौक स्थित आइसक्रीम एवं शीतल पेय की दुकान श्री मथुरासिनी के शटर का ताला तोड़कर रविवार रात चोरों ने नकदी समेत 10,000 का सामान उड़ा लिया. चोरी की प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी गयी है. दुकान से 1500 रुपये नकद, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, चॉकलेट मिलाकर 10,000 रुपये के सामान चोरी होने की बात बतायी गयी है.
दुकानदार सिद्धार्थ प्रसाद ने बताया कि सुबह कॉम्पलेक्स के मालिक ने दुकान का शटर खुला देखा तो उन्हें सूचना दी. कॉम्पलेक्स के आसपास छत पर चॉकलेट के रैपर, कोल्ड ड्रिंक की बोतलें मिली. दुकान कॉम्प्लेक्स के भीतर है और रात को मेन गेट भी बंद रहता है, बावजूद चोर बिना तोड़फोड़ के कॉम्पलेक्स के कैसे भीतर घुसे इसकी जांच की जा रही है?