मुफस्सिल थाना अंतर्गत लतर गंजड़ा गांव में जमीन विवाद में हुई थी हत्या
Advertisement
तीन बच्चों को लेकर नहीं भागती तो सभी की हत्या कर देते हत्यारे
मुफस्सिल थाना अंतर्गत लतर गंजड़ा गांव में जमीन विवाद में हुई थी हत्या चाईबासा : अपने तीन बच्चों को लेकर घर से नहीं भागती, तो पति के साथ सभी की हत्या हो जाती. हत्यारों ने पति के हाथ-पैर बांध कर पहले पिटाई की. उसके बाद हत्या कर दी. उक्त बातें कहते हुए पार्वती गोप की […]
चाईबासा : अपने तीन बच्चों को लेकर घर से नहीं भागती, तो पति के साथ सभी की हत्या हो जाती. हत्यारों ने पति के हाथ-पैर बांध कर पहले पिटाई की. उसके बाद हत्या कर दी. उक्त बातें कहते हुए पार्वती गोप की आंखें नम हो गयी. पार्वती मुफस्सिल थाने में परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाने व पति के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की. उसने बताया कि घटना के बाद से उसके बच्चे डरे हुए हैं. वह ठीक से बोल नहीं रहे हैं. बार-बार अपने पिता के बारे में पूछ रहे हैं. ज्ञात हो कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत लतर गंजड़ा गांव में जमीन विवाद में चाचा व उसके परिवार ने लाठी-डंडा से पीटकर मंगल गोप की हत्या कर दी थी.
घटना में वकील के दो नाबालिग बेटे भी शामिल : पार्वती ने बताया कि वह अपने तीनों बच्चों को लेकर दूसरे के घर में छिप गयी. बड़ा बेटा 12 साल, दूसरा 9 व बेटी 6 साल की है. उसका चाचा ससुर वकील गोप के साथ काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा है. चाचा ससुर और उसके बेटे लड़ाई- झगड़ा करते थे. आरोपी वकील गोप ने घटना के दो दिन पहले झगड़ा करने के बाद पूरे परिवार को सफाया करने की धमकी दी थी. मंगलवार को दिन में उसका चाचा ससुर वकील गोप, बेटा कन्हैयालाल गोप, पड़ोसी मारकंडे बोयपाई और चाची सास सुमी गोप और पतोहु नंदी गोप नशे में थे. इस घटना में वकील गोप का दो नाबालिग बेटा में शामिल थे.
घटना के बाद सहमा हुआ है परिवार
पार्वती ने बताया कि रात में उसका पति मंगल गोप, देवर बुइदु गोप और तीनों बच्चे खाना खा रहे थे. उसी दौरान उक्त सभी आरोपी हाथ में लाठी-डंडा से लैस होकर घर आये. पति को पकड़ लिया और घर से खींचते हुए वकील गोप का आंगन में ले गये. सुमी गोप और उसकी बहू नंदी गोप ने पति मंगल गोप का हाथ-पैर बांधा. इसके बाद उक्त सभी लोगों ने लाठी-डंडा व लोहे की रॉड से पिटाई की गयी. बीच बचाव करने गया उसका मंझला देवर वीरसिंह गोप और छोटा देवर बुइदु गोप को मारपीट कर घायल कर दिया. इस घटना के बाद से वे पीड़ित परिवार काफी डरे हुए हैं. मृतक की पत्नी पार्वती गोप के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement