चाईबासा : चाईबासा में गुरुवार को अलग-अलग जगह सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये. पहली घटना सुबह साढ़े ग्यारह बजे चाईबासा-झींकपानी मुख्य मार्ग पर विष्टुमपुर गांव के पास हुई. इसमें आयुष श्रीवास्तव (29) घायल हो गया. दूसरी घटना दोपहर साढ़े तीन बजे जेएमपी चौक स्थित केरोसिन डिपो के पास चाईबासा के मोचीसाई निवासी शंकर राम (45) बाइक से गिरकर घायल हो गया. दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. घायल आयुष श्रीवास्तव टोंटो थानांतर्गत एसीसी कॉलोनी का रहनेवाला है.
वह एसीसी सीमेंट फैक्टरी चाईबासा में अप्रेंटिस कर रहा है. उन्होंने बताया कि सुबह किसी काम से बाइक से चाईबासा जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया. गिरने से उसका चेहरा और हाथ में चोट आयी है. उसे झींकपानी थाना की पुलिस ने घटना स्थल से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लायी. इधर, मोचीसाई निवासी शंकर राम ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों को जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाने के लिए रेलवे स्टेशन चाईबासा गया था.
मेहमानों को ट्रेन में बैठाने के बाद वह बाइक से घर जा रहे थे. उसी क्रम में अचानक तेजी आंधी आयी. उसका आंख में धूल घुसने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया. उसका दोनों हाथ, चेहरा और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आयी है. स्थानीय लोगों ने उसे नाली से उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे छोड़ दिया.