सोनाखान सांगरा रेलवे स्टेशन के समीप घटी घटना
Advertisement
ट्रेन से गिरकर लोको पायलट की मौत
सोनाखान सांगरा रेलवे स्टेशन के समीप घटी घटना बिलासपुर मंडल का कर्मचारी है सह पायलट दीपक कुमार चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में चलती ट्रेन के इंजन से गिर कर एक असिस्टेंट लोको पायलट दीपक कुमार (28) की मौत हो गयी. दीपक कुमार बिलासपुर डिवीजन का चालक था. घटना राउरकेला-झारसुगोड़ा रेलमार्ग के सोनाखान सांगरा रेलवे […]
बिलासपुर मंडल का कर्मचारी है सह पायलट दीपक कुमार
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में चलती ट्रेन के इंजन से गिर कर एक असिस्टेंट लोको पायलट दीपक कुमार (28) की मौत हो गयी. दीपक कुमार बिलासपुर डिवीजन का चालक था. घटना राउरकेला-झारसुगोड़ा रेलमार्ग के सोनाखान सांगरा रेलवे स्टेशन के पास घटी. गुरुवार की सुबह राउरकेला से मालगाड़ी (एन/एमएसपीजे) लेकर असिस्टेंट लोको पायलट दीपक कुमार व लोको पायलट विमल कच्छप रवाना हुए. दोनों चालक वृजराजनगर के निवासी हैं. चालक विमल कच्छप ने बताया कि किमी संख्या 455/19 के पास सी टाइप घुमाव में दीपक इंजन से गार्ड बोगी की तरफ मुड़ कर देख रहा था. अचानक वह नीचे गिर गया. ट्रेन की गति तेज थी. चालक विमल ने ट्रेन को 455/29 किमी पर रोका. तुरंत असिस्टेंट लोको पायलट को दूसरी दिशा से आ रही डीएमयू ट्रेन से राजगांगपुर भेजा गया.
यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. असिस्टेंट लोको पायलट दीपक की नियुक्ति 22 मार्च 2017 को हुई थी. उसने सुबह 7.10 बजे राउरकेला में ड्यूटी की हाजिरी बनाया था. वहां से 9.10 बजे ट्रेन लेकर रवाना हुआ था. दीपक
प्राइवेट डॉक्टर की रिपोर्ट पर नहीं मिलेगी चालकों को छुट्टी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement