दोषी पर मेजर पेनाल्टी लगाने व चार्जशीट देकर सस्पेंड करने की मांग
Advertisement
लोको पायलटों की दबंगई बढ़ी साजिश के तहत हुआ हमला
दोषी पर मेजर पेनाल्टी लगाने व चार्जशीट देकर सस्पेंड करने की मांग चक्रधरपुर : डिप्टी सीटीआइ पीके झा से मारपीट मामले में अबतक कार्रवाई नहीं होने के विरोध में सोमवार को भारतीय रेल टिकट चेकिंग स्टॉफ एसोसिएशन ने चक्रधरपुर में काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके सक्सेना ने कहा कि रेलवे की […]
चक्रधरपुर : डिप्टी सीटीआइ पीके झा से मारपीट मामले में अबतक कार्रवाई नहीं होने के विरोध में सोमवार को भारतीय रेल टिकट चेकिंग स्टॉफ एसोसिएशन ने चक्रधरपुर में काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके सक्सेना ने कहा कि रेलवे की प्रगति व सुरक्षा के लिए रेलकर्मी काम करते हैं, लोको पायलटों की दबंगई बढ़ गयी है. लोको पायलटों पर कानूनी या विभागीय कार्रवाई नहीं की. साजिश के तहत डिप्टी सीटीआइ पर जानलेवा हमला किया गया है. दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाये. घटना के दिन लोको पायलटों द्वारा बगैर आई कार्ड या कोई ऑफिस ऑर्डर दिखाये बर्थ पर कब्जा कर लिया गया था.
क्या है मामला
23 मार्च को रायगढ़ में चक्रधरपुर के डिप्टी सीटीआइ प्रभात कुमार झा की लोको पायलटों ने पिटाई कर दी थी. टिकट चेकिंग कर रहे डिप्टी सीटीआइ ने जब लोको पायलटों से टिकट या विभागीय लेटर मांगा तो वे भड़क गये.
बिलासपुर में उच्चस्तरीय टीम कर रही मामले की जांच
सैकड़ों टीटीइ ने मंडल रेल प्रबंधक क्षत्रसाल सिंह को पत्र सौंप कर डिप्टी सीटीआइ पीके झा पर जानलेवा हमला करने वाले दोषी लोको पायलटों पर मेजर पेनाल्टी लगाने व चार्जशीट देकर सस्पेंड करने की मांग की. मामले में मंडल रेल प्रबंधक क्षत्रसाल सिंह ने टीटीइ को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा बिलासपुर में घटना की उच्च स्तरीय टीम जांच कर रही है,
जांच संतोषजनक नहीं होने पर जोनल स्तर पर विभागीय कार्रवाई होगी. मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रकाश, केके पांडेय, नीरज कुमार, रोहित कुमार, एके चौधरी, जितेंद्र कुमार, पीएन चौधरी, एमके तुबिद, सुरेंद्र मित्रा, जे विनय व सभी स्टेशनों के टीटीइ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement