29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक सामड समेत 8 लोगों के पारिवारिक विवाद निबटे

चाईबासा फैमिली कोर्ट में तीन दिवसीय मध्यस्थता शिविर आरंभ चाईबासा : झारखंड उच्च न्यायालय एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश पर सोमवार से शुरू तीन दिवसीय कुटुम्ब न्यायालय में प्रथम दिन 12 में से कुल 8 मामले निपटाये गये. इसमें सरायकेला के दो अधिवक्ताओं, देवाशीष ज्योतिषी एवं असित कुमार सारंगी को मध्यस्थ […]

चाईबासा फैमिली कोर्ट में तीन दिवसीय मध्यस्थता शिविर आरंभ

चाईबासा : झारखंड उच्च न्यायालय एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश पर सोमवार से शुरू तीन दिवसीय कुटुम्ब न्यायालय में प्रथम दिन 12 में से कुल 8 मामले निपटाये गये. इसमें सरायकेला के दो अधिवक्ताओं, देवाशीष ज्योतिषी एवं असित कुमार सारंगी को मध्यस्थ बनाया गया है. आज निबटाये गये मामलों में

सबसे महत्वपूर्ण रहा चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड तथा उनकी पत्नी आशाई सामड के बीच विवाद एवं आपराधिक मामले में मध्यस्थता से सुलह होना. उल्लेखनीय है कि श्री सामड का उक्त पारिवारिक मामला कुटुंब न्यायालय में वर्ष 2015 से ही चल रहा था. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोरंजन कवि के निर्देश पर उक्त मामले को स्पेशल ड्राइव में भेजा गया था.

दोनों मध्यस्थों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कृष्णकांत मिश्र ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद विवाद का शान्तिपूर्ण समाधान कराया. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. दोनों पक्षों में विवाद को सुलझाने में उनकी दोनों बेटियों ने अहम भूमिका निभाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें