चयन प्रक्रिया में कुल 10 बालक व 10 बालिका खिलाड़ी का चयन विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ
Advertisement
अंडर 17 जूनियर विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्कर्ष का चयन
चयन प्रक्रिया में कुल 10 बालक व 10 बालिका खिलाड़ी का चयन विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के उत्कर्ष कुमार का अंडर-17 जूनियर विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है. झारखंड से एकमात्र ताइक्वांडो खिलाड़ी अंडर-17 जूनियर विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप खेलेगा. उत्कर्ष पहले भी अंडर-14 विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप खेल चुका […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के उत्कर्ष कुमार का अंडर-17 जूनियर विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है. झारखंड से एकमात्र ताइक्वांडो खिलाड़ी अंडर-17 जूनियर विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप खेलेगा.
उत्कर्ष पहले भी अंडर-14 विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप खेल चुका है. इस संबंध में जानकारी देते हुए ताइक्वांडो कोच अनुराग शर्मा ने बताया कि 10 से 11 मार्च तक झारखंड के धनबाद के कला भवन में हुए चयन प्रक्रिया में उत्कर्ष का चयन हुआ. इस चयन प्रक्रिया में भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 150 मेडेलिस्ट शामिल हुए थे. इनमें वर्ष 2016 के राष्ट्रीय, विश्व स्तर के प्रतियोगिता में खेलने वाले खिलाड़ियों को बुलाया गया था. चयन प्रक्रिया में कुल 10 बालक व 10 बालिका खिलाड़ी का चयन विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ.
अफ्रीका के ट्यूनीशिया में होगी प्रतियोगिता
अंडर-17 विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए उत्कर्ष उत्तर अफ्रीका के ट्यूनीशिया जायेगा. यहां 9 से 13 अप्रैल तक प्रतियोगिता होगी.
ताइक्वांडो महासंघ ने उत्कर्ष को दी बधाई
ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए उत्कर्ष का चयन होने पर भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के सचिव प्रभात कुमार, संयुक्त सचिव संजय शर्मा, झारखंड ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष गोपाल कुमार, जिला संघ के सदस्य, केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्या सावित्री कुमारी, पूर्व विधायक बहादुर उरांव व अन्य ने बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement