19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मानकी-मुंडाओं ने कहा, हमारा पत्थलगड़ी से कोई नाता नहीं

चाईबासा : चाईबासा में मंगलवार को हुई मानकी-मुंडाओं की बैठक में पत्थलगड़ी पर कोई चर्चा नहीं हुई. बंदगांव में हुई घोषणा के विपरीत इस बैठक में मानकी-मुंडा संघ ने मामले से खुद को अलग करते हुए यह कहा कि वे सरकार के साथ हैं. मंगलाहाट स्थित कोल्हान मानकी-मुंडा संघ के विश्रामागार में आयोजित बैठक में […]

चाईबासा : चाईबासा में मंगलवार को हुई मानकी-मुंडाओं की बैठक में पत्थलगड़ी पर कोई चर्चा नहीं हुई. बंदगांव में हुई घोषणा के विपरीत इस बैठक में मानकी-मुंडा संघ ने मामले से खुद को अलग करते हुए यह कहा कि वे सरकार के साथ हैं.
मंगलाहाट स्थित कोल्हान मानकी-मुंडा संघ के विश्रामागार में आयोजित बैठक में हुई चर्चा के संबंध में कोल्हान पोड़ाहाट मानकी-मुंडा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष युगल किशोर पिंगुवा ने बताया कि वे पत्थलगड़ी विवाद में बेवजह विरोध या समर्थन नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, ‘खूंटी, सरायकेला व खरसावां तथा पश्चिम सिंहभूम जिले के सीमावर्ती गांवों में चल रहे पत्थलगड़ी विवाद से मानकी-मुंडा संघ का कोई लेना-देना नहीं है. मानकी-मुंडा नियुक्त होने के कारण हम हुकुकनामे से बंधे हुए हैं. ऐसे में इस तरह के विवादास्पद मुद्दों पर फंसना नहीं चाहते. गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त पाये जाने पर हम पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.’
बैठक को लेकर पुलिस प्रशासन व खुफिया विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहा. श्री पिंगु‍वा ने भी बताया कि बैठक के संदर्भ में पुलिस प्रशासन ने भी जानकारी ली है. उन्होंने कहा, ‘हमने स्पष्ट कर दिया है कि मुंडा-मानकी संघ की बैठक मासिक नियमित बैठक है.’ उन्होंने बताया कि मंगलवार की बैठक में मानकी के फैसले के लिये आइएएस स्तर के लिए सेवक की नियुक्ति पर चर्चा की गयी, ताकि जमीन संबंधी मामलों का निबटारा जल्द से जल्द किया जा सके. इसके अलावा जमीन संबंधी मामलों में जुर्माने की राशि बढ़ाने पर भी चर्चा की गयी.
ऑनलाइन व्यवस्था पर रोक की मांग करेंगे : बैठक में उपायुक्त की ओर से मानकी-मुंडाओं की ली जानेवाली बैठक में रखे जानेवाले विषयों पर भी चर्चा हुई. चर्चा के मुताबिक ऑनलाइन व्यवस्था पर रोक लगाये जाने की मांग की जाएगी, क्योंकि मानकी मुंडा अब तक इसके लिए तैयार नहीं हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें