लापरवाही के माहौल में शुरू हुई मैट्रिक व इंटर की परीक्षा
Advertisement
कैमरे लगे पर नहीं हुई निगरानी, अंधेरे में बैठ दी परीक्षा
लापरवाही के माहौल में शुरू हुई मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कई केंद्रों में नहीं हुई परीक्षा तैयारियों में जुटे रहे शिक्षक चाईबासा : जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में पहले दिन मांगीलाल रुंगटा प्लस टू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर लापरवाही देखने को मिली. केंद्र में गुरुवार को इंटरमीडिएट की पहली […]
कई केंद्रों में नहीं हुई परीक्षा तैयारियों में जुटे रहे शिक्षक
चाईबासा : जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में पहले दिन मांगीलाल रुंगटा प्लस टू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर लापरवाही देखने को मिली. केंद्र में गुरुवार को इंटरमीडिएट की पहली परीक्षा दूसरी पाली में अपराह्न 2 बजे से शुरू हुई. भूगर्भ शास्त्र की परीक्षा में कुल 19 में से 18 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं मैट्रिक में संगीत का एकमात्र विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचा. केंद्र में परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे तो लगे थे, किन्तु उनकी मॉनीटरिंग के लिए प्राचार्य कक्ष में मॉनीटर नहीं था.
वहीं, परीक्षा के दौरान केंद्र में तैनात वीक्षक ड्रेस कोड में नहीं थे. किसी के गले में जैक द्वारा जारी आइ कार्ड नहीं था. वहीं भूगर्भ शास्त्र के कुल 18 परीक्षार्थी केंद्र के कमरा संख्या-10 में अंधेरे में बैठे परीक्षा देते पाये गए. कमरे में एक भी बल्ब नहीं जल रहा था और न ही गर्मी से बचाव के लिए पंखे ही चलाये गए थे.
प्रत्येक केंद्र में जेनरेटर की व्यवस्था नहीं की जा सकती : चाईबासा में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे एवं जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलीन टोप्पो का कार्यालय है. बावजूद इसके सदर क्षेत्र स्थित परीक्षा केंद्र में एक भी पदाधिकारी स्थिति का जायजा लेने नहीं पहुंचा. यहां तक कि जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. सीसीटीवी कैमरा नहीं चल रहा हो, ऐसा हो नहीं सकता. अगर अगर लाइन नहीं थी तो प्रत्येक केंद्र में जेनरेटर की व्यवस्था नहीं की जा सकती. समझा जा सकता है कि जब सदर क्षेत्र में ऐसी लापरवाही है, तो जिले के दूरवर्ती प्रखंडों का हाल क्या होगा.
बिजली नहीं होने के कारण सीसीटीवी कैमरों के मॉनीटर बंद हैं. केवल 18 की संख्या में विद्यार्थी हैं, इसलिए जेनरेटर नहीं चलाया गया. अगर ज्यादा परीक्षार्थी होते तो जेनरेटर चलाया जाता.
– आरके त्रिपाठी, प्राचार्य, मांगीलाल रूंगटा प्लस टू हाई स्कूल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement