महिला दिवस पर ओएमक्यू ने आयोजित किया समारोह
Advertisement
टाटा स्टील ने नारीत्व की भावना को किया सलाम
महिला दिवस पर ओएमक्यू ने आयोजित किया समारोह चाईबासा : टाटा स्टील ने ओर माइंस एंड क्वैरीज डिवीजन (ओएमक्यू) में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस वर्ष महिला दिवस का विषय प्रगति के लिए दबाव (प्रेशर फॉर प्रोग्रेस) है, जो विचार एवं क्रिया तथा लैंगिक समावेशन के लिए पूरे समुदाय का आह्वान करता […]
चाईबासा : टाटा स्टील ने ओर माइंस एंड क्वैरीज डिवीजन (ओएमक्यू) में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस वर्ष महिला दिवस का विषय प्रगति के लिए दबाव (प्रेशर फॉर प्रोग्रेस) है, जो विचार एवं क्रिया तथा लैंगिक समावेशन के लिए पूरे समुदाय का आह्वान करता है.
इसके तहत कंपनी के कर्मचारियों के साथ टाउन और आसपास के गांवों में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. टीएसआरडीएस नोवामुंडी ने काटामाटी (ओड़िशा) के सियालजोड़ा गांव तथा वैतरणी पाइपलाइन, जगन्नाथपुर (झारखंड) के जामपानी आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों के साथ महिला दिवस मनाया.
इसमें ग्रामीण महिलाओं के लिए कई खेलों एवं सामूहिक भोज का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र के स्वयं-सहायता समूहों की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दूसरी ओर, महिलाओं की ‘एकता’ टीम ने ओएमक्यू की महिला कर्मचारियों के लिए ‘मनोरंजन मेला’ आयोजित किया, जिसमें महिलाओं ने लजीज व्यंजनों के साथ ही लाइव स्केचिंग, मैजिक शो आदि का आनंद लिया.
केयू : एनएसएस को-ऑर्डिनेटर हटाये गये, फंड आवंटन की होगी ऑडिट
प्रतिकुलपति डॉ. रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय कमेटी ने की पूरे मामले की जांच
जांच रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद कुलपति ने दी कार्रवाई की स्वीकृति, कुलसचिव जारी करेंगे पत्र
जांच रिपोर्ट में डॉ. पंडित ने किया स्वीकार, बिना कॉलेज का दौरा किये प्राइवेट कॉलेजों में खोली यूनिट
जमशेदपुर. कोल्हान विवि के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ. अरविंद पंडित को हटा दिया गया है. एनएसएस विवाद की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कुलपति डॉ. शुक्ला माहांती ने डॉ. अरविंद को एनएसएस के को-ऑर्डिनेटर के पद से हटाने की अनुशंसा को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. कुलसचिव डॉ. एसएन सिंह की ओर से कहा गया कि इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में एनएसएस यूनिट की स्थापना एवं आवंटित राशि के बारे में भी पड़ताल की. कुछ प्राइवेट कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद एनएनएस के को-ऑर्डिनेटर का बयान दर्ज किया गया.
जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि डॉ. अरविंद पंडित ने अपने बयान में स्वीकार किया है कि उन्होंने कॉलेजों का दौरा किये बगैर ही यूनिट खोल दी. इन यूनिट को एनएसएस की गतिविधियों के संचालन के लिए राशि भी आवंटित की गयी. जांच कमेटी ने इस मामले में विभिन्न एनएसएस के यूनिट को आवंटित की गयी राशि का ऑडिट कराने की भी सिफारिश की है. कुलपति ने इसे भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. विवि सूत्रों की माने तो फिलहाल नये एनएसएस को-ऑर्डिनेटर की तलाश हो रही है. नाम फाइनल होने के साथ ही नयी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
एनएसएस के मामले की जांच के लिए गठित टीम की रिपोर्ट की अनुशंसा का अध्ययन करने के बाद कुलपति ने इसे अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. कुछ दिनों तक विवि से अवकाश पर रहने के कारण संबंधित निर्देश के आलोक में अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है. अगले एक से दो दिन में पत्र निर्गत कर दिया जायेगा.
– डॉ. एसएन सिंह, कुलसचिव, कोल्हान विवि
यह न्याय की जीत है. मुझे खुशी है कि विवि ने एक साधारण छात्रा की शिकायत का संज्ञान लेकर मामले की पड़ताल की. इसमें कहीं न कहीं बड़ी अनियमितता उजागर हुई. मैं इस कार्रवाई के लिए कुलाधिपति, कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, कुलानुशासक तथा प्राचार्य सहित पूरे विवि परिवार के प्रति आभार व्यक्त करती हूं.
खुशबू लामा, पीड़ित छात्र, ग्रेजुएट कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement