चाईबासा : काम दिलाने के नाम पर बहला-फुसला कर दिल्ली ले जायी जा रही पांच युवतियों को गुरुवार को दलाल के चंगुल से लोगों ने बचा लिया. दिल्ली जाने के लिए चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाली थीं. हालांकि धरपकड़ की भनक पाकर दलाल मौके से फरार हो गया. मंझारी प्रखंड के पिंडगी सिंदरी गांव की दो, रोलाडीह की एक और तांतनगर प्रखंड के चिटिमिटी डोबरोबासा की दो युवतियों को चक्रधरपुर के हाड़ीगुंडी गांव का निवासी दलाल नारगा जामुदा चाईबासा जिला स्कूल में सिलाई एवं कढ़ाई की प्रशिक्षण दिलाने के नाम पर ले आया था.
चाईबासा में प्रशिक्षण बंद होने की बात कहकर दिल्ली ले जाने के लिए चक्रधरपुर में नारगा ने युवतियों को दूसरे दलाल को सौंप दिया. परिजनों से मिली सूचना के बाद शंकर सवैंया, मोहन बिरूली, अनिल बिरूली ने स्टेशन से युवतियों को बरामद किया.