खरसावां : रांची के ठाकुर विश्वनाथ सहदेव इंडोर स्टेडियम में संपन्न स्टेट कराटे चैंपियनशिप में खरसावां के उज्ज्वल महतो ने विगत वर्ष के स्टेट चैंपियन रहे मो इमानुएल को हरा कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. उज्ज्वल के प्रशिक्षक कमल थापा ने भी उक्त प्रतियोगिता में एक स्वर्ण पदक प्राप्त किया. उज्वल महतो खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल का छात्र है तथा मूल रूप से कुचाई के डोरों गांव का रहने वाला है. उज्ज्वल के पिता कर्ण महतो किसान हैं.
स्टेट कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर खरसावां पहुंचने पर उज्ज्वल का स्वागत किया गया. अशोका इंटरनेशनल स्कूल परिसर में भी उज्ज्वल को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य रूप से स्कूल के चेयरमैन अशोक कुमार प्रधान, निदेशक सह प्राचार्या सत्यनारायण महतो समेत स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे.