पांच ग्रामीणों का इलाज जारी
Advertisement
मृतकों की संख्या सात हुई आरोपी पायलट जेल गया
पांच ग्रामीणों का इलाज जारी चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 (ई) पर बोड़दा पुल के पास तीन मार्च की रात हुई दुर्घटना में घायल एक और ग्रामीण ने टीएमएच में इलाज के दौरान सोमवार को दम तोड़ दिया. इसके साथ ही हादसे में मृतकों की संख्या सात हो गयी है. दूसरी ओर ग्रामीणों को […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 (ई) पर बोड़दा पुल के पास तीन मार्च की रात हुई दुर्घटना में घायल एक और ग्रामीण ने टीएमएच में इलाज के दौरान सोमवार को दम तोड़ दिया. इसके साथ ही हादसे में मृतकों की संख्या सात हो गयी है. दूसरी ओर ग्रामीणों को कार से रौंदने के आरोपी सौरभ अग्रवाल को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
पेशे से पायलट सौरभ विदेश में रहता है और छुट्टी पर घर आया हुआ था. दुर्घटना में घायल गोइलकेरा निवासी सोमा हेंब्रम की टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल), जमशेदपुर में सोमवार को मौत हो गयी. दुर्घटना वर पक्ष के सोमा हेंब्रम को गंभीर चोट आयी थी. उसे टीएमएच रेफर किया गया था. दो दिनों के इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया. पांच घायलों का टीएमएच और एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी है.
लोगों पर चढ़ा दी थी कार
बस मालिक प्रदीप अग्रवाल का छोटा पुत्र सौरभ अग्रवाल तीन मार्च की देर शाम चाईबासा से अपनी निजी कार चला कर चक्रधरपुर आ रहा था. इस दौरान उसने बोड़दा पुल के पास पूजा कर रहे करीब 15 ग्रामीणों को रौंद दिया. घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत गयी थी, जबकि कई अन्य घायल हो गये थे. सौरभ को चक्रधरपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 26/18 धारा 279, 337, 330, 304 (ए) भादवि के तहत सोमवार को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement