आकाश होटल के मालिक पर जमीन अतिक्रमण का है आरोप
Advertisement
नहीं आया होटल मालिक दो दिन बाद होगी मापी
आकाश होटल के मालिक पर जमीन अतिक्रमण का है आरोप पूर्व के नोटिस के अनुसार सीओ मापी के लिए पहुंचे थे होटल मालिक ने पत्र भेजकर एक माह का समय मांगा सीओ ने कहा- सरकारी रिकॉर्ड से अतिक्रमण की हुई पुष्टि चाईबासा : चाईबासा स्थित होटल आकाश के मालिक पर लगे अतिक्रमण के आरोप पर […]
पूर्व के नोटिस के अनुसार सीओ मापी के लिए पहुंचे थे
होटल मालिक ने पत्र भेजकर एक माह का समय मांगा
सीओ ने कहा- सरकारी रिकॉर्ड से अतिक्रमण की हुई पुष्टि
चाईबासा : चाईबासा स्थित होटल आकाश के मालिक पर लगे अतिक्रमण के आरोप पर अंचल अधिकारी ने नोटिस भेजकर सोमवार की सुबह 11:30 बजे कागजात के साथ रहने का आदेश दिया था. इसे लेकर अंचलाधिकारी जमीन की मापी के लिए अंचल के अमीन व कर्मचारी के साथ पहुंचे थे. यहां होटल मालिक नहीं पहुंचा. सीओ ने बताया कि होटल मालिक यशपाल चावला ने एक पत्र भेजा. जिसमें उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए एक माह के समय की मांग की है.
इसपर अंचल अधिकारी ने 2 दिन का मौखिक समय देते हुए बुधवार को मापी करने का आदेश दिया. अमीन साहू ने कहा अगर बुधवार को होटल आकाश के मालिक उपस्थित नहीं भी रहेंगे, तो भी मापी होगी. क्योंकि सरकारी रिकॉर्ड से यह साफ हो गया है कि जमीन पर कब्जा किया गया है. इसकी चौड़ाई 5 फीट है. मौके पर सरकारी अमीन, स्याही, कर्मचारी के साथ शिकायतकर्ता कमल लाठ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement