नोवामुंडी : नोवामुंडी क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. बीती 20 फरवरी को टाटा-स्टील के टॉप कैंप स्थित दो क्वार्टरों से मजदूर यूनियन अध्यक्ष शैलेश पांडेय व फिटर कम मैकेनिक विशाल साव के घरों का ताला तोड़कर नगदी तथा 9 लाख रुपये के जेवरात की चोरी […]
नोवामुंडी : नोवामुंडी क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. बीती 20 फरवरी को टाटा-स्टील के टॉप कैंप स्थित दो क्वार्टरों से मजदूर यूनियन अध्यक्ष शैलेश पांडेय व फिटर कम मैकेनिक विशाल साव के घरों का ताला तोड़कर नगदी तथा 9 लाख रुपये के जेवरात की चोरी के साथ शुरू चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
उसके बाद 27 फरवरी को चोरों ने लखनसाई ओड़िया टोला निवासी जगन्नाथ प्रधान के घर का दरवाजा तोड़कर 62 हजार रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. छह माह पूर्व ब्लॉक स्थित जन सेवक योगेंद्र सुंडी के क्वार्टर से 50 हजार रुपये मूल्य के कैमरा की चोरी हो गयी थी. डेढ़ माह पूर्व बहूद्देशीय भवन से दो पंखों तथा 15 कुर्सियों की चोरी व साप्ताहिक हाट से दो बाइक की चोरी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों को हिलाकर रख दिया है.
-बहुद्देशीय भवन से कुर्सी-फैन व ब्लॉक क्वार्टर से कीमती कैमरा वरामद
हालांकि नोवामुंडी पुलिस ने बहूद्देशीय भवन से चोरी गयी 15 कुर्सियां तथा दो पंखे एवं ब्लॉक क्वार्टर से चोरी गया कीमती कैमरा बरामद कर लिये हैं. चोरों ने उक्त सामान अंजुमन कमेटी के एक सदस्य को बेचा था. पुलिस ने उक्त सदस्य के घर पर छापामारी कर सामानों को बरामद कर लिया. पुलिस ने हरेंद्र ठाकुर के घर से पंखा तथा लेढ़ू सिंह के घर से चोरी की कुर्सियां भी बरामद कर ली हैं.
संदेह में पकड़ाये व्यक्ति ने की भागने की कोशिश
उधर चोरी के मामलों में पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए पकड़ कर थाना लाये गये संदिग्ध शुरू पान ने भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस कर्मियों ने उसे आधा किलोमीटर दूर तक दौड़ाकर पकड़ लिया.