चांडिल : सरायकेला जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से मारपीट करने के मामले में ईचागढ़ के भाजपा विधायक साधुचरण महतो अभी फरार चल रहे हैं. पूर्व घोषणा के अनुसार विधायक साधुचरण महतो ने पांच मार्च को अपनी गिरफ्तारी नहीं दी. जबकि सोमवार को विधायक द्वारा अपनी गिरफ्तारी देने को लेकर पूरे अनुमंडल में चर्चा का बाजार गर्म रहा.
सुबह से ही चांडिल बाजार, चौक बाजार, डैम रोड, स्टेशन चौक, रघुनाथपुर, आदारडीह, चौका, पातकुम, ईचागढ़, टीकर, मिलन चौक, कुकड़ू, तिरुलडीह आदि चौक-चौराहों पर विधायक के गिरफ्तारी देने को लेकर दिन भर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही. कहा जा रहा था कि विधायक अपने समर्थकों के साथ नीमडीह थाना का घेराव कर गिरफ्तारी देगें. वहीं नीमडीह मोड़, रघुनाथपूर, आदरडीह में विधायक साधुचरण महतो की गिरफ्तारी दे देने की अफवाह भी फैलती रही. लेकिन शाम तक विधायक द्वारा गिरफ्तारी नहीं देने से सभी अटकलों पर विराम लग गया. मालूम हो कि पदाधिकारी की पिटाई के मामले में विधायक समेत 150 ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.