मनोहरपुर : मनोहरपुर में अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में प्रखंड के ईंट भट्ठों में छापेमारी की गयी. काशीपुर में अवैध रूप से चलाये जा रहे तीन बांग्ला ईंट भट्ठों पर छापेमारी की गयी. कुल पांच भट्ठों पर छापेमारी की गयी. 3 बांग्ला ईंट भट्ठा संचालकों पर सीओ के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
Advertisement
ईंट भट्ठों में छापेमारी, 3 पर मामला दर्ज
मनोहरपुर : मनोहरपुर में अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में प्रखंड के ईंट भट्ठों में छापेमारी की गयी. काशीपुर में अवैध रूप से चलाये जा रहे तीन बांग्ला ईंट भट्ठों पर छापेमारी की गयी. कुल पांच भट्ठों पर छापेमारी की गयी. 3 बांग्ला ईंट भट्ठा संचालकों पर सीओ के बयान पर थाना में मामला […]
एसडीओ ने नंदपुर व तिरला गांव में दो अन्य चिमनी ईंट भट्ठों पर भी छापामारी की. दोनों भट्ठा मालिकों को जल्द आवश्यक दस्तावेजों को प्रस्तुत करने को कहा गया. जरूरी दस्तावेज नहीं प्रस्तुत करने पर सभी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
एसडीओ ने बताया कि काशीपुर गांव में चला रहे ईंट भट्ठा संचालक असदुल, मुंद्रिका राय व नंदलाल गुप्ता के विरुद्ध थाना में अंचल अधिकारी कुशलमय केनेथ मुंडू के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. छापामारी में बीडीओ जितेंद्र कुमार पांडेय, सीओ कुशलमय केनेथ मुंडू, मनोहरपुर थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी अखिल नीतेश कुजूर, कनीय अभियंता प्रवीण कुमार, समेत अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement