28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साउथ एशियन आर्चरी के लिए रीता सवैयां का चयन

किरीबुरू : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 24 से 28 मार्च तक आयोजित होने वाली तीसरा साउथ एशियन आर्चरी चैंपियनशिप के लिए युवा तीरंदाज रीता सवैयां का चयन हो गया है. इसको लेकर सेल द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी समेत सेल कर्मियों में खुशी की लहर है. चाईबासा के छोटा कोइता गांव की निवासी रीता […]

किरीबुरू : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 24 से 28 मार्च तक आयोजित होने वाली तीसरा साउथ एशियन आर्चरी चैंपियनशिप के लिए युवा तीरंदाज रीता सवैयां का चयन हो गया है. इसको लेकर सेल द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी समेत सेल कर्मियों में खुशी की लहर है. चाईबासा के छोटा कोइता गांव की निवासी रीता सवैयां एकलव्य आर्चरी अकादमी की सदस्य है.

रीता ने विगत दिनों केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 31 जनवरी से 8 फरवरी तक आयोजित खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में अपने जीवन के पहले टूर्नामेंट में ही बेहतर प्रदर्शन करते हुए रिकर्व राउंड में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद 19-20 फरवरी को हरियाणा के सोनीपत में आयोजित ट्रायल शिविर में भी उसने शिरकत की, जिसमें वह चुनी गयी. साउथ एशियन आर्चरी चैम्पियनशिप के रिकर्व व कम्पाउंड राउंड के लिए आठ युवक व आठ युवतियों का चयन किया गया है,

जिसमें रिकर्व बालक वर्ग में विनायक वर्मा, सुमेद वी मोहोद, आकाश, ललित जैन एवं बालिका वर्ग में कीर्ति, हिमानी, रीता सवैयां, सेहाजप्रीत कौर, जबकि कंपाउंड बालक वर्ग में के वेंकटादरी, हर्ष पराशर, मयंक रावत, ऋषभ यादव एव बालिका वर्ग में ईशा केतान पवन, बबिता कुमारी, सूचित्रा तौरंगबम एवं सविता कुमारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें