चाईबासा : होली पर्व में सुरक्षा को लेकर संवेदनशील चक्रधरपुर शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. आवश्यकता के अनुसार और लगाये जायेंगे. चक्रधरपुर व जगन्नाथपुर के संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता रहेगी. वहीं सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रहेगी. अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी. समूह संचालक अपने स्तर से व्हाट्सएप्प के सदस्यों को […]
चाईबासा : होली पर्व में सुरक्षा को लेकर संवेदनशील चक्रधरपुर शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. आवश्यकता के अनुसार और लगाये जायेंगे. चक्रधरपुर व जगन्नाथपुर के संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता रहेगी. वहीं सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रहेगी. अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी. समूह संचालक अपने स्तर से व्हाट्सएप्प के सदस्यों को सचेत करें.
अफवाह फैलाने वालों की सूचना 100 नंबर पर दें. उक्त आदेश मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में विधि व्यवस्था के लेकर हुई बैठक में डीसी अरवा राजकमल ने दिया. उपायुक्त ने प्रशासन को संदेहास्पद लोगों को नोटिस तामिला कराने को कहा. किसी को जबरदस्ती अबीर, गुलाल, रंग नहीं लगाना है.
संवेदनशील स्थलों पर पुलिस जवान रहेंगे तैनात : पुलिस अधीक्षक ने कहा, संवेदनशील स्थलों पर समुचित पुलिस बल तैनात रहेंगे. वहीं वाहन जांच बढ़ायी जायेगी. स्पीड बाइक राइडर पर ध्यान होगी. दो मार्च को शराब दुकान बंद रहेंगी. अवैध शराब बिक्री पर नजर रहेगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों की गाड़ी जब्त की जायेगी.
बीडीओ कंप्यूटर ऑपरेटरों को रिकॉर्डिंग में लगायें : प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कंप्यूटर ऑपरेटरों को संदिग्ध व भीड़ वाले स्थलों में मोबाइल रिकॉर्डिंग के लिए लगायें. शांति समिति के सदस्य भी संदेहात्मक स्थलों पर रहेंगे. बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.