बंदगांव : पश्चिम सिंहभूम के सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि वर्ष 2018 के अंत तक कराइकेला, टोकलो एवं छोटानागरा को अलग प्रखंड का दर्जा दे दिया जायेगा. इसे लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास से वार्ता हो चुकी है. मंगलवार को कराइकेला में भाजपा कार्यकर्ताअों संग बैठक करते हुए श्री गिलुवा ने उक्त बातें कही.
मौके कार्यकर्ताअों द्वारा लांडूपोदा ग्रिड समेेत अन्य समस्याअों को रखा गया. इस पर श्री गिलुवा ने कहा कि लांडूपोदा पंचायत में निर्माणाधीन ग्रिड का काय शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा. विभाग को निर्देश दिया गया है कि ग्रिड निर्माण में मजदूरों की संख्या बढ़ा कर कार्य को जल्द पूरा कराये. इसके अलावा ग्रिड निर्माण में जो भी समस्याएं आ रही हैं,
उसकी जानकारी एसडीओ को दे दी गयी है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि ललित नारायण ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष तीरथ जामुदा, बीजु प्रमाणिक समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.