जगन्नाथपुर : शादी की पार्टी से मां को घर जाने की बात कहकर निकलने के बाद गायब दो बच्चियों का तीन साल बाद सुराग मिला है. जगन्नाथपुर उरांवसाई की रहने वाली अनीसा गोप व दीपिका लकड़ा वर्तमान में आंध्रप्रदेश के कोयंबटूर में हैं. पाकुड़ की एक समाजसेवी संस्था एलेक्स अपने जिले से लापता बच्ची को लाने कोयंबटूर पहुंची तो उन्हें पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर के उरांवसाई निवासी दोनों बच्चियों की जानकारी मिली. संस्था दोनों बच्चियों को अपने साथ पाकुड़ ले आयी है. उधर तीन साल बाद बच्चियों की जानकारी मिलने की खबर से दोनों परिवार काफी खुश हैं. अनीसा व दीपिका दोनों सहेली हैं.
किसी बात पर मां से नाराज होकर उन्होंने घर से भागने का निर्णय लिया था. अगस्त 2015 को अनीसा व दीपिका मां के साथ डीपासाई में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गयी थीं. वहां से दोनों घर जाने की बात कहकर निकलीं तथा फरार हो गयीं. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों की कोई खबर नहीं मिलने पर परिजनों ने जगन्नाथपुर थाने में दोनों की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था.