जगन्नाथपुर : मंगलवार को जेटेया थाना क्षेत्र के करंजिया गांव के पास हथियार के बल पर महुआ व्यवसायी मो बारीक से करीब 90 हजार रुपये एवं उसके पीछे बैठे हरिपदो नायक से एक हजार रुपये लूट लिये गये. घटना सुबह करीब 7.30 बजे की है. घटना को 5 लोगों ने अंजाम दिया. वे दो मोटरसाइकिलों पर सवा होकर आये थे. सभी आदिवासी भाषा में बात कर रहे थे कि दोनों व्यवसायियों को मार दो, लेकिन भाषा की जानकारी होने के कारण उन्होंने सभी रुपये अपराधियों को देकर अपनी जान बचायी.
मंगलवार को जेटेया साप्ताहिक हाट में महुआ-इमली की खरीदारी करने जा रहा था. इस मामले में जेटेया थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है. लूट की यह पहली घटना जेटेया थाना क्षेत्र की नहीं है, इसके पूर्व भी कई व्यापारियों से हथियार दिखा कर लूट हो चुकी है, लेकिन पुलिस की गश्ती नहीं होने के कारण ही अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. वहीं व्यापारी वर्ग भ्रमित हैं. साथ ही ऐसी घटना के बाद भी पुलिस की सक्रियता नहीं बढ़ पा रही है.