21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये भटक रहा पूर्व नक्सली विजय

प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर थक गया है विजय प्रमाण पत्र नहीं मिलने से बैंक से पैसा नहीं निकाल पा रहा किरीबुरू : एक समय सारंडा में आतंक का पर्याय रहे पूर्व नक्सली सारंडा के थलकोबाद निवासी विजय होनहागा के मुख्य धारा में लौटने के बाद अपने मृत पुत्र रमेश होनहागा (11 वर्ष) का मृत्यु […]

प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर थक गया है विजय

प्रमाण पत्र नहीं मिलने से बैंक से पैसा नहीं निकाल पा रहा
किरीबुरू : एक समय सारंडा में आतंक का पर्याय रहे पूर्व नक्सली सारंडा के थलकोबाद निवासी विजय होनहागा के मुख्य धारा में लौटने के बाद अपने मृत पुत्र रमेश होनहागा (11 वर्ष) का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिये प्रखंड कार्यालय से ग्राम सेवक के घर का चक्कर लगाना पड़ रहा है. विजय के पुत्र का निधन दस नवंबर 2017 को हुआ था. करीब तीन माह बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बना पाया है. इसके कारण मेघाहातुबुरू स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जमा पैसा वह नहीं निकाल पा रहा है. बैंक प्रबंधक ने मृत्यु प्रमाण पत्र मांगा है.
मुखिया ने मृत्यु की पुष्टि संबंधित प्रमाण दिया : विजय का पुत्र रमेश किरीबुरू स्थित विद्यालय में पढ़ता था. तबीयत खराब होने के बाद उसे सरायकेला-खरसावां जिले के महादेवपुर गांव स्थित अपनी बहन के घर ले गया. यहां एक माह तक इलाज के बाद उसकी मौत हो गयी. रमेश की मृत्यु के बाबत मोहितपुर पंचायत की मुखिया ने मृत्यु की पुष्टि संबंधित प्रमाण दिया. उसके बावजूद मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय से मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है.
व्यवस्था से पुन: उठने लगा भरोसा : विजय
विजय ने प्रभात खबर को बताया की थलकोबाद गांव में ग्राम सेवक नहीं आते हैं. मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय दो बार पैसा खर्च कर और बहुमूल्य समय बर्बाद कर गया. वहां बीडीओ और ग्राम सेवक से मिला. लेकिन टालमटोल कर चलता कर दिया. हमें व्यवस्था पर से पुनः भरोसा उठने लगा है. हमारे पास इतना पैसा व समय नहीं है कि हम प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते रहें.
थलकोबाद दौरे के क्रम में सीआरपीएफ कैंप में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य अधिकारियों ने भी विजय से मुलाकात कर मुख्यधारा में लौटने के लिये बधाई दी थी. आज वह मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिये दर दर भटक रहा है. उल्लेखनीय है कि विजय होनहागा ने दो फरवरी 2012 को राउरकेला पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें