बीडीओ ने काम में लापरवाही बरतने पर की कार्रवाई
Advertisement
कार्य में लापरवाह दो पंचायत सेवकों के वेतन पर लगी रोक
बीडीओ ने काम में लापरवाही बरतने पर की कार्रवाई अगले आदेश तक बंद रहेगा दोनों का वेतन भुगतान चाईबासा : प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कमार ने मंगलवार को हुई बैठक में मनरेगा योजना तथा जियो टैग नहीं करने पर दो पंचायत सेवकों का वेतन बंद करने का आदेश दिया है. तुइबीर पंचायत के पंचायत सेवक […]
अगले आदेश तक बंद रहेगा दोनों का वेतन भुगतान
चाईबासा : प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कमार ने मंगलवार को हुई बैठक में मनरेगा योजना तथा जियो टैग नहीं करने पर दो पंचायत सेवकों का वेतन बंद करने का आदेश दिया है. तुइबीर पंचायत के पंचायत सेवक आदि बेहरा तथा नीमडीह के मोहन सिंह देवगम इसमें शामिल हैं. दोनों पंचायत सेवक तुईबीर व नीमडीह में कार्यों को गंभीरता नहीं लेते हैं.
बीडीओ ने अगले आदेश तक दोनों पंचायत सेवकों का वेतन बंद रखने का आदेश दिया. मौके पर उन्होंने अन्य पंचायत सेवकों को अधूरे इंदिरा आवास मार्च से पहले पूरे करा लेने का निर्देश दिया. साथ ही पीएमओ आवास में तेजी लाने तथा बीपीओ को काम में गंभीरता नहीं दिखानेवाले रोजगार सेवकों को शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement