30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज बांधने में करंट से टेक्नीशियन गंभीर

कुमारडुंगी थानांतर्गत छोटा जामबनी की घटना चाईबासा : कुमारडुंगी थानांतर्गत छोटा जामबनी में मंगलवार की दोपहर ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज बांधने के दौरान बिजली का झटका लगने से एयरटेल का साइट टेक्नीशियन मिथिलेश कुमार सिंह जमीन पर गिर गया. उसका सिर, पैर और कमर में गंभीर चोट आयी है. उसे बेहोशी की हालत में उठाकर प्राथमिक […]

कुमारडुंगी थानांतर्गत छोटा जामबनी की घटना

चाईबासा : कुमारडुंगी थानांतर्गत छोटा जामबनी में मंगलवार की दोपहर ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज बांधने के दौरान बिजली का झटका लगने से एयरटेल का साइट टेक्नीशियन मिथिलेश कुमार सिंह जमीन पर गिर गया. उसका सिर, पैर और कमर में गंभीर चोट आयी है. उसे बेहोशी की हालत में उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारडुंगी लाया गया. स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. तीन बजे उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में मरहम पट्टी कर उसे परिजन टीएमएच (जमशेदपुर) ले गये.
एयरटेल कंपनी का साइट तकनीशियन है युवक
गंभीर हालत में टीएमएच (जमशेदपुर) रेफर किया गया
दो नंबर फीडर में शटडाउन लेकर तीसरे फीडर के ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा
जानकारी के अनुसार छोटा जामबनी में एयरटेल कंपनी का टावर लगाया गया है. दो दिनों से टावर में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी. जांच में पता चला कि टावर के पास लगे ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ गया है. मंगलवार को विद्युत विभाग से दो नंबर के फीडर में शटडाउन लेकर गलती से तीसरे फीडर के ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज बांधने के लिए टेक्नीशियन मिथिलेश कुमार खुद पोल पर चढ़ गया. इस दौरान बिजली की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलते ही उसकी पत्नी व बच्चे सदर अस्पताल पहुंचे. श्री कुमार मझगांव में रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें