30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 दिनों में रेलवे ट्रैक मेंटेनरों की मांगें होंगी पूरी : डीआरएम

ऑल इंडिया ट्रैकमेंटेनरों ने भूख हड़ताल की समाप्त यूनियन पदाधिकारी ने डीआरएम को सौंपा मांग पत्र चक्रधरपुर : ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के बैनर तले ट्रैक मेंटेनर दूसरे दिन मंगलवार की दोपहर तीन बजे तक भूख हड़ताल पर रहे. मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह से आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल समाप्त किया गया. […]

ऑल इंडिया ट्रैकमेंटेनरों ने भूख हड़ताल की समाप्त

यूनियन पदाधिकारी ने डीआरएम को सौंपा मांग पत्र
चक्रधरपुर : ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के बैनर तले ट्रैक मेंटेनर दूसरे दिन मंगलवार की दोपहर तीन बजे तक भूख हड़ताल पर रहे. मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह से आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल समाप्त किया गया. यूनियन के पदाधिकारियों ने मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने री-स्ट्रक्चरिंग की विसंगतियां, गेट ड्यूटी, 2 किमी बिट नाइट पेट्रोलिंग, महिला ट्रैकमेन के कैडर बदलने, 60 प्रतिशत आरक्षण एलडीसीइ व जीडीसीइ परीक्षा में देने व एनपीएस बंद कर पुरानी पेंशन चालू करने की मांगें रखी. वहीं श्री सिंह ने मंडल के दायरे में आने वाले ट्रैक मेंटेनरों की मांगों को 20 दिनों में पूरा करने का आश्वासन दिया.
समस्या हो तो रेल अधिकारी से मिलें :
डीआरएम ने ट्रैक मेंटेनरों को किसी समस्या के समाधान के लिए रेल अधिकारियों से मिलने का निर्देश दिया, ताकि भूख हड़ताल करने की नौबत नहीं आये.
मौके पर राष्ट्रीय महासचिव अनुज शुक्ला, अवनेश कुमार, चांद मोहम्मद, उपेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, पंकज कुमार, राजेश रंजन सिंह, महेश कुमार वर्मा, शशि कुमार दास समेत अन्य मौजूद थे. मालूम हो कि ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन चक्रधरपुर मंडल के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर 26 घंटे का भूख हड़ताल की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें