जिला भाजपा अध्यक्ष ने शिवरात्रि को लेकर डीसी व एसडीओ से की बात
Advertisement
परंपरागत रूप में आयोजित होंगे हिंदू धर्म के व्रत-त्योहार
जिला भाजपा अध्यक्ष ने शिवरात्रि को लेकर डीसी व एसडीओ से की बात परंपरागत रूप से होगी पूजा-अर्चना, निकलेगी भोलेनाथ भव्य बरात चाईबासा : जिला भाजपा अध्यक्ष दिनेश नंदी ने कहा है कि नगर में हिंदुओंके सभी व्रत-त्योहार परंपरागत रूप से ही आयोजित होंगे. उनसे संबंधित किसी परंपरागत आयोजन पर कोई रोक नहीं होगी. यहां […]
परंपरागत रूप से होगी पूजा-अर्चना, निकलेगी भोलेनाथ भव्य बरात
चाईबासा : जिला भाजपा अध्यक्ष दिनेश नंदी ने कहा है कि नगर में हिंदुओंके सभी व्रत-त्योहार परंपरागत रूप से ही आयोजित होंगे. उनसे संबंधित किसी परंपरागत आयोजन पर कोई रोक नहीं होगी. यहां पत्रकारों से बात करते हुए श्री नंदी ने बताया कि शिवरात्रि के आयोजनों को लेकर शहर की दर्जनों पूजा समितियों के पदाधिकारी उनसे मिले थे, जिसके बाद उन्होंने उपायुक्त अरवा राजकमल एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी से इस संबंध में बात कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए शिवरात्रि हो या सरस्वती पूजा, काली पूजा, दुर्गा पूजा, सभी
परम्परागत तरीके से मनाये जाते रहे हैं. शिवजी की बरात भी हर साल धूम-धड़ाके से निकाली जाती है, जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां तथा ढोल-नगाड़े आदि भी शामिल होते हैं. सुरू से ऐसी ही व्यवस्था चली आ रही है.
पूरे मामले से अवगत होने के बाद उपायुक्त व एसडीओ ने सभी पूजा समारोह को विधिवत एवं परंपरा के अनुसार आयोजित करने का आदेश जारी किया. उन्होंने कहा कि परंपरागत आयोजनों पर कोई रोक नहीं लगेगी. परंपरा के अनुसार जो भी चलता आ रहा है, वह ऐसे ही सभी कार्यक्रम होते रहेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि परंपरा के अनुसार सभी पूजा आयोजित करने की अनुमति रहेगी. जिला भाजपा अध्यक्ष ने इसके लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही शहर एवं आसपास के क्षेत्रों की सभी पूजा समितियों से भी शांति पूर्वक सभी व्रत-त्योहार मनाने का आग्रह किया, इसमें उन्हें प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा.
मनीष राम ने नप अध्यक्ष के लिए पेश की टिकट की दावेदारी : भाजपा नेता मनीष राम ने मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी से मुलाकात कर उन्हें लिखित रूप में नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पार्टी से उम्मीदवार के तौर पर दावेदारी पेश की.
प्रमंडल भाजपा की बैठक 15 को चाईबासा में
नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा कि कोल्हान प्रमंडल स्तरीय बैठक आगामी 15 फरवरी को चाईबासा परिसदन में बुलाई गई है. जिला भाजपा अध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक में प्रभारी समीर उरांव एवं सह प्रभारी विनोद श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे. इनके अलावा जिला अध्यक्ष और महामंत्री भी शिरकत करेंगे. बैठक दिन ग्यारह बजे से आरंभ होगी. नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में यह बैठक महत्वपूर्ण बताई जा रही है. सभी जिलाध्यक्षों, व महामंत्रियों से समय पर चाईबासा परिसदन पहुंचने की अपील की गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement