चक्रधरपुर. एनएच-75 पर बस से हुआ हादसा
Advertisement
आइटीआइ परीक्षा देकर लौट रहेे छात्र की मौत
चक्रधरपुर. एनएच-75 पर बस से हुआ हादसा बस के किनारे से स्कूटी में लगा धक्का, दबा सिर साथ बैठा दोस्त बाल-बाल बचा, मामूली रूप से घायल चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय के सामने एनएच-75 पर शुक्रवार को सरकारी एसी बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार आइटीआइ छात्र की मौत हो गयी […]
बस के किनारे से स्कूटी में लगा धक्का, दबा सिर
साथ बैठा दोस्त बाल-बाल बचा, मामूली रूप से घायल
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय के सामने एनएच-75 पर शुक्रवार को सरकारी एसी बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार आइटीआइ छात्र की मौत हो गयी जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया. छात्र चाईबासा से परीक्षा देकर लौट रहा था. 20 जनवरी से शुरू हुई परीक्षा का शुक्रवार को आखिरी पेपर था. लोकनाथ नगर निवासी सहारा इंडिया एजेंट उदय कुमार गुप्ता का पुत्र संजीत कुमार गुप्ता (25) चाईबासा से परीक्षा लिखकर टीकरचांपी निवासी अपने दोस्त चुन्नू बोदरा के साथ अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था.
इसी दौरान चक्रधरपुर से चाईबासा की ओर जा रही झारखंड द्रुतगामी वातानुकूलित डीलक्स सेवा की बस (जेएच 05 बीएन-6099) ने आरईओ कार्यालय के सामने स्कूटी को किनारे से ठोकर मार दी.
धक्का लगने संजीत स्कूटी से गिरकर बस के अगले चक्के के नीचे आ गया और कुचल गया. घटना में संजीत का दोस्त चुन्नू बाल-बाल बच गया. उसके चेहरे व शरीर के कुछ अन्य हिस्सों में हल्की चोटें आयी हैं. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, एसआइ योगेंद्र मिश्रा, एएसआइ बीबी सिंह घटनास्थल पहुंचे.
आनन-फानन में संजीत को उठाकर अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भी मुहल्लावासी व परिजन संजीत को रेफर करवाकर जमशेदपुर की ओर ले जा रहे थे. समझाने-बुझाने पर शव को वापस कुसुमकुंज लाया गया. वहां से पुलिस उसे लेकर अनुमंडल अस्पताल ले जाकर उसका पोस्टमार्टम कराया.
इधर, घटना के पश्चात बस के खलासी व ड्राइवर फरार हैं. बस में सवार सभी यात्री घटना के पश्चात दूसरी बस से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुये. पुलिस सरकारी बस को जब्त कर थाना ले आयी है.
आधा घंटा तक एनएच-75 को रखा जाम
सरकारी बस से संजीत कुमार गुप्ता की मौत होने के बाद आक्रोशित मुहल्लावासियों ने कुसुमकुंज के समीप एनएच-75 को जाम कर दिया. पौने चार बजे से सवा चार बजे तक जाम रखा. मुहल्लावासी मुआवजा की मांग कर रहे थे.
थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने जामस्थल पहुंच कर लोगों को समझाया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाया जायेगा. थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा. आजसू विधानसभा प्रभारी राम लाल मुंडा ने परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement