कार्रवाई. मालदा के विनय सरकार रोड से पांच गिरफ्तार
Advertisement
सट्टाबाजी गिरोह का पर्दाफाश
कार्रवाई. मालदा के विनय सरकार रोड से पांच गिरफ्तार क्रिकेट पर लाखों रुपये की हो रही थी सट्टेबाजी कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और नगदी बरामद मालदा : बुधवार रात गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने मालदा शहर के विनय सरकार रोड इलाके में छापा मारकर एक सट्टाबाजी गिरोह […]
क्रिकेट पर लाखों रुपये की हो रही थी सट्टेबाजी
कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और नगदी बरामद
मालदा : बुधवार रात गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने मालदा शहर के विनय सरकार रोड इलाके में छापा मारकर एक सट्टाबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया. इस दौरान पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई. ये लोग काफी दिनों से क्रिकेट के खेल पर लाखों-लाख रुपये की सट्टेबाजी का काला कारोबार चला रहे थे.
पकड़े गये लोगों के पास से सट्टा कारोबार चलाने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे कई मोबाइल फोन, पामटॉप व लैपटॉप कंप्यूटर, टीवी और 30 हजार रुपये जब्त किये गये. इंगलिश बाजार थाने के आइसी पुर्णेन्दु कुंडू ने बताया कि उक्त इलाके में सट्टे का धंधा चलाये जाने की एक गुप्त खबर मिली थी. इसके बाद वह सादा पोशाक पुलिस की एक टीम लेकर विनय सरकार रोड पर चूड़ीपट्टी इलाके में छापामारी के लिए निकले. चूड़ीपट्टी के मनतोष साहा के घर पर छापा मारा गया.
इसमें मनतोष और चार अन्य लोग मौके पर ही पकड़े गये. वहां भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच पर सट्टेबाजी चल रही थी. पुलिस ने उन लोगों के पास से 16 मोबाइल फोन, एक टैबलेट फोन, एक लैपटॉप, एक एलइडी टीवी, 30 हजार रुपये नगद व कई अन्य सामान बरामद किया. गिरफ्तार लोगों में नरेश बर्मन (38), उज्जवल राय (40), अताउल हुसैन (34), उत्तम घोष (37), मनतोष साहा (38) शामिल हैं. सभी मालदा शहर के ही रहने वाले हैं. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मनतोष के घर में काफी दिनों से सट्टेबाजी का काला कारोबार चल रहा था. पूरा धंधा मोबाइल के जरिये चलाया जाता था. आइसी पुर्णेन्दु कुंडू ने बताया कि इस धंधे से जुड़े और लोगों के नाम पूछताछ में सामने आने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement