23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमयू ट्रेन का होगा मेंटेनेंस, चक्रधरपुर करमपदा व राउरकेला में चलेगी टॉय ट्रेन

चक्रधरपुर . मशीन वर्कशॉप को रेल अधिकारियों ने दिये निर्देश चक्रधरपुर : डीएमयू (डीजल मल्टीपल यूनिट) ट्रेन का मेंटेनेंस कार्य अब चक्रधरपुर में होगा. इसके पहले डीएमयू ट्रेन का मेंटेनेंस बंडामुंडा में हो रहा था. चक्रधरपुर में मशीन वर्कशॉप चालू होने से रेल अधिकारियों ने डीएमयू ट्रेन का मेंटेनेंस यहीं करने का निर्देश दिया है. […]

चक्रधरपुर . मशीन वर्कशॉप को रेल अधिकारियों ने दिये निर्देश

चक्रधरपुर : डीएमयू (डीजल मल्टीपल यूनिट) ट्रेन का मेंटेनेंस कार्य अब चक्रधरपुर में होगा. इसके पहले डीएमयू ट्रेन का मेंटेनेंस बंडामुंडा में हो रहा था. चक्रधरपुर में मशीन वर्कशॉप चालू होने से रेल अधिकारियों ने डीएमयू ट्रेन का मेंटेनेंस यहीं करने का निर्देश दिया है.
इसके लिए वर्कशॉप में एक अलग से रेल लाइन बिछायी जायेगी. इसमें सीधे वाशिंग लाइन से डीएमयू ट्रेन आयेगी और मेंटेनेंस होकर वापस वाशिंग लाइन भेजी जायेगी. ब्रिटिश काल में वर्कशॉप से वाशिंग लाइन के लिए लाइन बिछायी गयी थी. वर्कशॉप में स्टीम इंजन बंद होने के कारण मेंटेनेंस काम बंद हो गया था. रेल लाइन डेड हो गयी है. वर्कशॉप चालू होने से इन डेड लाइनों का पुनर्निर्माण की रेलवे ने योजना बनायी है. वहीं तीन टॉय ट्रेन बनाने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है.
यह टॉय ट्रेन चक्रधरपुर वर्कशॉप में रेल मंडल के चक्रधरपुर, करमपदा और राउरकेला के लिए निर्माण की जायेगी. इसके लिए वर्कशॉप में नेरो गेज रेल लाइन बिछायी जायेगी. मालूम हो कि वर्षों पूर्व चक्रधरपुर में टॉय ट्रेन बनायी गयी थी. टॉय ट्रेन को खड़गपुर भेज गया था. इसकी लोकप्रियता देखते हुए तीन नयी टॉय ट्रेन बनाने का
निर्देश दिया.
वर्ष 1915 से स्टीम इंजन का होता था मेंटेनेंस
वर्ष 1915 में चक्रधरपुर में वर्कशॉप स्थापित हुआ था. इस दौरान वर्कशॉप में स्टीम इंजन का मेंटेनेंस हो रहा था. इसका सिलसिला 67 साल तक चला. वर्ष 1982 में स्टीम इंजन का दौर खत्म हो गया. स्टीम इंजन नहीं चलने से वर्कशॉप में मेंटेनेंस कार्य बंद हो गया. वर्कशॉप में नन प्री-रियोडिकल (एनपीओएच) ओवरहेनलिंग कार्य हो रहा था. रेल गाड़ियों के डिब्बों व कोच का चदरा लगाने का काम चल रहा था.
चक्रधरपुर वर्कशॉप तैयार करेगा बच्चों के लिए टॉय ट्रेन
सीएंडडब्ल्यू चक्रधरपुर वर्कशॉप में 160 रेलकर्मी कार्यरत
इनमें 60 रेलकर्मी वर्कशॉप में तैनात किये गये हैं
15 वर्ष पहले वर्कशॉप व कर्मचारियों को बंडामुंडा किया गया था शिफ्ट
करीब 15 साल से यह एनपीओएच काम भी बंडामुंडा शिफ्ट कर दिया. वर्कशॉप में कार्यरत रेलकर्मियों को बंडामुंडा भेज दिया. वर्कशॉप बंडामुंडा से चक्रधरपुर आने से पुन: एनपीओएच काम चालू हो गया है. फिलहाल एन-बॉक्स का दरवाजा व नकेल बनाने एवं डिस्ट्रीब्यूटर वॉल्ब (डीवी) की मरम्मत होने लगा है. वर्तमान में सीएंडडब्ल्यू चक्रधरपुर वर्कशॉप में 160 रेलकर्मी कार्यरत हैं. इनमें 60 रेलकर्मी वर्कशॉप में है. शेष सीएंडडब्ल्यू रेलकर्मी रेलवे स्टेशन, कंट्रोल, मेकानाइज लाउंड्री में कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें