Advertisement
सड़क मरम्मत घटिया बता कर ग्रामीणों ने कार्य रोका
चाईबासा. नरसंडा पंचायत के मोचीसाई गांव का मामला ग्रामीणों ने उपायुक्त से मिलकर शिकायत करने की चेतावनी दी नये सिरे से सड़क निर्माण की मांग पर अड़े ग्रामीण चाईबासा : सदर प्रखंड में नरसंडा पंचायत के मोचीसाई में घटिया सड़क निर्माण का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने काम रोकवा दिया. शुक्रवार को मोचीसाई के उरांव, […]
चाईबासा. नरसंडा पंचायत के मोचीसाई गांव का मामला
ग्रामीणों ने उपायुक्त से मिलकर शिकायत करने की चेतावनी दी
नये सिरे से सड़क निर्माण की मांग पर अड़े ग्रामीण
चाईबासा : सदर प्रखंड में नरसंडा पंचायत के मोचीसाई में घटिया सड़क निर्माण का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने काम रोकवा दिया. शुक्रवार को मोचीसाई के उरांव, रविदास व भुइयां समाज के लोगों ने एकजुट होकर सड़क मरम्मत का काम रुकवा दिया. मुंशी से ठेकेदार और अभियंता को बुलाने को कहा. मुंशी नागो बानरा के सूचित करने पर ठेकेदार ने बबलू शर्मा को मामला सुलझाने भेजा, लेकिन लोग अपनी जिद पर अड़े रहे. लोगों ने नये सिरे से सड़क का निर्माण कराने की मांग की. वहीं गुणवत्ता पूर्ण सड़क बनाये जाने व ऐसा नहीं होने पर सड़क मरम्मत नहीं होने देने की चेतावनी दी. ग्रामीणों ने इसके लिए उपायुक्त से मिल कर घटिया निर्माण की शिकायत करने की चेतावनी दी.
इस अवसर पर भुइया समाज के अध्यक्ष लालू भुइंया, मुखिया कृष्णा भुइया ने कहा कि ठेकेदार द्वारा मरम्मत कार्य की प्रक्कलित राशि की बोर्ड भी नहीं लगाया है. प्रक्कालित राशि के बारे में जानकारी लोगों की नहीं दी जा रही है. सड़क का मरम्मत कार्य काफी घटिया स्तर से किया जा रहा है.
उक्त सड़क 30 साल पूर्व बनी थी, जो अब जगह-जगह टूट गयी है. सड़क के फिर से नये सिरे से निर्माण करने की जरूरत है. सड़क के गड्ढों में गिट्टी डालकर चिप्पी लगाने से सड़क फिर टूट जायेगी.
– लल्लू राम रवि, अध्यक्ष, रविदास समाज
सड़क की मरम्मत का काम झालको से कराया जा रहा है. इसका ठेकेदर चाईबासा के टुंगरी निवासी चंदन कुमार झा है.
– नागो बानरा, मुंशी
लोहा पुल तक जोड़नेवाली यह सड़क जर्जर हो गयी है. अभियंता और ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया सड़क बनायी जा रही है. इससे सड़क टिकेगी नहीं.
– अनिल लकड़ा, सचिव, उरांव समाज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement