23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों का हाथ जलाने वाली प्राचार्य सुशांति हटायी गयीं

चक्रधरपुर : जीएल चर्च चक्रधरपुर में संचालित बरूता मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल सुशांति हेंब्रम को पद से हटा दिया गया है. 200 रुपये चोरी के मामले में प्रिंसिपल द्वारा मोमबत्ती से विद्यार्थियों का हाथ जलाने की घटना सामने आने पर गुरुवार को स्कूल प्रबंधन ने यह कार्रवाई की. प्रिंसिपल ने भी अपनी गलती स्वीकार करते […]

चक्रधरपुर : जीएल चर्च चक्रधरपुर में संचालित बरूता मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल सुशांति हेंब्रम को पद से हटा दिया गया है. 200 रुपये चोरी के मामले में प्रिंसिपल द्वारा मोमबत्ती से विद्यार्थियों का हाथ जलाने की घटना सामने आने पर गुरुवार को स्कूल प्रबंधन ने यह कार्रवाई की. प्रिंसिपल ने भी अपनी गलती स्वीकार करते हुए त्यागपत्र दे दिया. दूसरी ओर उनके खिलाफ चक्रधरपुर थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया. दूसरी ओर, चोर का पता लगाने के नाम पर हाथ जलाने की घटना सामने आने के बाद गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद,

कार्यपालक दंडाधिकारी अनुराधा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आरएन सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर जांच के लिए स्कूल पहुंचे. स्कूल परिसर में करीब तीन घंटे तक अधिकारियों ने बारी-बारी से विद्यार्थियों, शिक्षकों व चर्च के फादर सह स्कूल के सचिव से पूछताछ की. पीड़ित रोशन कुमार दास, निमिशा कुमारी, प्रिया मंडल आदि ने पूरा घटना क्रम अधिकारियों को बताया.
अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रसाद ने घटना को जघन्य अपराध बताते हुए बीईईओ श्री कौर, प्रिंसिपल श्रीमती हेंब्रम, चर्च के फादर सह स्कूल के सचिव सीके मरांडी को जमकर फटकार लगायी. अनुमंडल पदाधिकारी ने तत्काल बच्चों के इलाज के लिये स्कूल प्रबंधन व बीईईओ श्रीमती कौर को निर्देश दिया. पूछताछ के दौरान सभी बच्चे प्रिंसिपल का विरोध करते नजर आये. जांच के बाद रोशन कुमार दास को इलाज के लिये सदर अस्पताल चाईबासा ले जाया गया.
कड़ी कार्रवाई होगी
प्रिंसिपल सुशांति हेंब्रम ने अपराध किया है जिसकी क्षमा नहीं है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. रोशन कुमार दास, निमीशा कुमारी, प्रिया मंडल का हाथ जल गया है. रोशन की हथेली में बड़ा सा घाव हो गया है. उसके बेहतर इलाज के लिये बीईईओ, स्कूल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिया गया है. इलाज में जो भी खर्च होगा, उसकी भरपाई स्कूल प्रबंधन करेगा.
प्रदीप प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें