17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैक्षणिक विकास के लिए शिक्षा की नयी पद्धति जरूरी : बिलुंग

कोल्हान प्रमंडल स्तरीय परिवर्तन दल की समीक्षा बैठक हुई चाईबासा : चाईबासा के माधव सभागार में मंगलवार को प्रमंडल स्तरीय परिवर्तन दल की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कोल्हान के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने की. इसमें नेस- टू व आठवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर चर्चा हुई. प्रखंड, जिला व प्रमंडल परिवर्तन […]

कोल्हान प्रमंडल स्तरीय परिवर्तन दल की समीक्षा बैठक हुई

चाईबासा : चाईबासा के माधव सभागार में मंगलवार को प्रमंडल स्तरीय परिवर्तन दल की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कोल्हान के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने की. इसमें नेस- टू व आठवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर चर्चा हुई. प्रखंड, जिला व प्रमंडल परिवर्तन दल के भ्रमण किये गये विद्यालयों की सूची और परिवर्तन दल द्वारा गोद लिये गये विद्यालयों की सूची मांगी गयी. आरडीडीई श्री बिलुंग ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल को शैक्षणिक स्तर पर आगे लाने के लिए पारंपरिक शिक्षण पद्धति से हटकर नयी पद्धति लाना जरूरी है.
57 शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित
श्री बिलुंग ने जिले के सभी प्रखंडों से चयनित 57 शिक्षक शिक्षिकाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. विशिष्ट अतिथि डीएसइ नीलम आईलिन टोप्पो ने परिवर्तन दल से अपील की कि अपने प्रखंड के शिक्षकों को समय पर विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें. बैठक में राज्य साधन सेवियों में तरुण कुमार सिंह, मलीन कुमार महतो,रानी पूनम, मनोज कुमार, पंकज महतो, राजेन्द्र नेवार, कृष्णा देवगम, संजीव कुमार बालमुचु, शंभु सिंह, प्रभाशंकर तिवारी, जयदेव त्रिपाठी, सानगी दोंगो, शिव शंकर पोलाई, रंजीत घोष, दीपांकर महापात्र, सरोज लेंका, बसंत मार्डी, योगेश रवानी, मंगल मार्डी समेत तीनों जिले के सभी परिवर्तन दल के सदस्य उपस्थित थे.
परिवर्तन दल से शैक्षणिक विकास का सुझाव मांगा
उन्होंने प्रत्येक जिले के परिवर्तन दल से शैक्षणिक उत्थान के लिए सुझाव मांगा. आरडीडीई ने कहा कि मासिक गुरु गोष्ठी में सुझाव परिवर्तन दल के सदस्य की उपस्थिति जरूरी है. उन्होंने सुझाव दिया कि प्रखंड व जिला स्तर में परिवर्तन दल का विस्तार कर सकारात्मक व सक्रिय शिक्षकों को जोड़ा जाये. पांच फरवरी को दसवीं के एनएएस कार्यक्रम को लेकर निर्देश दिये. बैठक में 38 प्रखंडों के परिवर्तन दल के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें