जिप अध्यक्ष लालमुनी ने विभिन्न योजनाओं को लेकर की बैठक
Advertisement
सोनुवा मार्केट कॉम्प्लेक्स की सिक्युरिटी मनी 25% घटी
जिप अध्यक्ष लालमुनी ने विभिन्न योजनाओं को लेकर की बैठक चाईबासा : जिला परिषद ने सोनुवा के मार्केट कॉम्प्लेक्स की सिक्यूरिटी मनी 25 प्रतिशत घटा दी है. अब ऊपर तल्ला की दुकान के लिए सिक्यूरिटी मनी 50 हजार की जगह 37,500 रुपये देने होंगे. वहीं नीचे तल्ला की दुकान के लिए एक लाख की जगह […]
चाईबासा : जिला परिषद ने सोनुवा के मार्केट कॉम्प्लेक्स की सिक्यूरिटी मनी 25 प्रतिशत घटा दी है. अब ऊपर तल्ला की दुकान के लिए सिक्यूरिटी मनी 50 हजार की जगह 37,500 रुपये देने होंगे. वहीं नीचे तल्ला की दुकान के लिए एक लाख की जगह 75 हजार देने होंगे. उक्त निर्णय मंगलवार को जिला परिषद में जिप अध्यक्ष लालमुनी पूरती की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. वहीं चाईबासा के जेवियर स्कूल के पास निर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स की सिक्यूरिटी मनी फाइनल किया गया.
ऊपर तल्ला के लिए दो लाख और नीचे तल्ला के लिये तीन लाख रुपये देने होंगे. कॉप्लेक्स में आरक्षण नियम का पालन सख्ती से करने का निर्णय लिया गया. एससी के लिये 45 प्रतिशत, एससी के लिये 5 और जनरल के लिये 50 प्रतिशत रखा गया. विकलांग को प्राथमिका देने की बात कही गयी. बैठक में गुदड़ी, हाटगम्हरिया व आनंदपुर प्रखंड के स्वीकृत पदों पर विचार हुआ. मौके पर डीइओ प्रतीप चौबे समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
जामडीह के तीन गांवों में पेयजल की होगी सुविधा
बैठक में निर्णय हुआ कि जामडीह पंचायत के तीन गांव में पेयजल सुविधा के लिए विभाग जल्द सर्वे कर रिपोर्ट तैयार होगी. पंचायत में पानी की समस्या नहीं होने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement