22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर लाइट बुझा रात में दंपती पर रड से वार, हत्या की आशंका

मझगांव. खैरपाल हाट से लौट गोहाल में आग ताप रहे थे दंपती मां का आरोप रसिका पिंगुवा व पत्नी सुकांति पिंगुवा को घर से मारते हुए ले गये अपहर्ता करपू पिंगुवा, नंदीराम पिंगुवा समेत पांच अज्ञात पर प्राथमिकी मझगांव : मझगांव थाना अंतर्गत नुवागांव (बलियापोसी पंचायत) में अपराधियों ने एक दंपती का अपहरण कर हत्या […]

मझगांव. खैरपाल हाट से लौट गोहाल में आग ताप रहे थे दंपती

मां का आरोप
रसिका पिंगुवा व पत्नी सुकांति पिंगुवा को घर से मारते हुए ले गये अपहर्ता
करपू पिंगुवा, नंदीराम पिंगुवा समेत पांच अज्ञात पर प्राथमिकी
मझगांव : मझगांव थाना अंतर्गत नुवागांव (बलियापोसी पंचायत) में अपराधियों ने एक दंपती का अपहरण कर हत्या कर दी है. घटना 23 जनवरी की रात की है. अपह्त दंपती का नाम रसिका पिंगुवा और उसकी पत्नी सुकांति पिंगुवा है. बुधवार को परिजनों व ग्रामीणों द्वारा अपह्त दंपती की खोजबीन की गयी, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.
नुवागांव निवासी सीनी माई पिंगुवा ने बताया कि 23 जनवरी को उसका बेटा व बहू खैरपाल हाट गये थे. रात करीब 8.30 बजे गांव के दिलीप पिंगुवा के साथ हाट से लौटे. रात में ठंड लगने से तीनों घर स्थित गोहाल में आग तापने लगे.सीनीमाई पिंगुवा अपने पोता-पोती के साथ खटिया पर लेटी हुई थी. इसी क्रम में तीन लोग गोहाल घर के पश्चिम की ओर से घर में घुस गये. उनमें से एक रंजीत उर्फ करपू पिंगुवा (गढ़केसना गांव निवासी) ने रड से रसिका को मारना शुरू कर दिया. मारपीट करते देखकर दिलीप पिंगुवा डर से चिल्लाते हुए वहां से भाग गया. जब सीनी पिंगुवा अपने बेटे को बचाने के लिए गयी, तो करपू व गांव के नंदी राम पिंगुवा ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया.
इसके बाद उक्त तीनों मिलकर बेटा को मारते हुए आंगन में आम के पेड़ के पास ले गये. मारपीट के दौरान तीन आैर व्यक्ति घर के पीछे छिपे थे. उन तीनों ने घर का सोलर लाइट बुझा दिया आैर रसिका की पत्नी सुकांति पिंगुवा को पकड़ कर मारपीट करते हुए उड़ान पिंगुवा के घर की तरफ ले गये. अंधेरा होने के कारण वह अपने बेटे और बहू को बचा नहीं सकी.
सुबह बुधवार को ग्रामीणों के साथ बेटा रसिका और बहू सुकांति की काफी खोजबीन की. लेकिन पता नहीं चला. मां ने बेटे व बहू की हत्या की आशंका जताते हुए थाने में करपू पिंगुवा, नंदी पिंगुवा समेत 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस तलाश में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें