बिसरा प्रखंड के कालियापास गांव में घटी घटना
Advertisement
चेकडैम निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने फूंका, दहशत
बिसरा प्रखंड के कालियापास गांव में घटी घटना मनोहरपुर : सारंडा के झारखंड-ओड़िशा सीमा क्षेत्र पर मंगलवार की रात नक्सलियों ने चेकडैम निर्माण में लगे वाहनों को फूंक दिया. भाकपा माओवादी संगठन ने निर्माण कार्य में लगे मिक्सचर मशीन आदि वाहनों में आग लगा दी. घटना सीमांत क्षेत्र के बिसरा प्रखंड के तुलसिकानी पंचायत के […]
मनोहरपुर : सारंडा के झारखंड-ओड़िशा सीमा क्षेत्र पर मंगलवार की रात नक्सलियों ने चेकडैम निर्माण में लगे वाहनों को फूंक दिया. भाकपा माओवादी संगठन ने निर्माण कार्य में लगे मिक्सचर मशीन आदि वाहनों में आग लगा दी. घटना सीमांत क्षेत्र के बिसरा प्रखंड के तुलसिकानी पंचायत के कालियापास गांव में घटी. इस दौरान वहां नक्सलियों ने जमकर उत्पात भी मचाया. जानकारी के मुताबिक, बिसरा प्रखंड के तुलसीकानी पंचायत के कालियापोस गांव में तारिणी इंटरप्राइजेज ठेका कंपनी द्वारा 35 लाख रुपये की लागत से चेकडैम का निर्माण किया जा रहा था.
इसी दौरान 23 दिसंबर को भाकपा नक्सल संगठन के शीर्ष नेता अनमोल दा ने चिठ्ठी के माध्यम से ठेकेदार से तीन लाख रुपये लेवी की मांग की थी. ठेकेदार द्वारा यह राशि संगठन को नहीं दिए जाने पर मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे हथियारबंद नक्सलियों ने चेकडैम निर्माण कार्य में लगे एक मिक्सर मशीन, एक जेनरेटर समेत सीमेंट के कई बोरा को आग के हवाले कर दिया. साथ ही चेतावनी दिया गया कि चेकडैम का निर्माण कार्य दोबारा शुरू नहीं किया जाये.
गौरतलब है कि,यहां माइनिंग इरिगेशन के तहत चेकडैम निर्माण का काम चल रहा है. निर्माण कार्य में लेवी नहीं मिलने की वजह से नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. ठेकेदार कंपनी के पहरेदार ने बताया कि जब रात में लोग खाना खाकर सो रहे थे, इसी क्रम में 25 से 30 की संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे और मौके पर मौजूद वाहनों में आग लगा दी. हालांकि बिसरा थाना प्रभारी विकास रंजन स्वाई ने कहा कि घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ प्रतीत नहीं होता है. घटनास्थल के करीब अवस्थित जराइकेला एवं कलियापोस के सीआरपीएफ द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. घटना के बाद से आस-पास के ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement