हादसा. चाईबासा और सिंहपोखरिया के बीच हुई दुर्घटना
Advertisement
रेल लाइन पार कर रहे अधेड़ की जनशताब्दी के धक्के से मौत
हादसा. चाईबासा और सिंहपोखरिया के बीच हुई दुर्घटना शव की नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस कर रही जांच पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा चाईबासा : चाईबासा और सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के बीच गीतिलपी के मुंडा होटल के पास सोमवार की सुबह करीब 11:15 बजे जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 50 […]
शव की नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा
चाईबासा : चाईबासा और सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के बीच गीतिलपी के मुंडा होटल के पास सोमवार की सुबह करीब 11:15 बजे जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची. रेल लाइन के पास से शव उठाकर पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. चाईबासा के स्टेशन मास्टर कृष्णा सोय ने बताया कि शव पोल संख्या 316/29-30 के पास अप लाइन पर रेलवे पटरी के किनारे गिरा था.
आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की गयी. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. लोगों के मुताबिक रेल लाइन पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रेन के चपेट में आ गया. इसके कारण वह छिटक दूर जा गिरा. वहां कुछ देर तक तड़पने के बाद उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement