मंझारी गांव में सोमवार को हुई घटना
Advertisement
अलाव ताप रही बच्ची को धकेला, मुंह के बल आग में गिरी
मंझारी गांव में सोमवार को हुई घटना बच्ची को गंभीर हालत में एमजीएम में भर्ती कराया गया घटना के बाद गांव के सभी बच्चे वहां से भागे रोने की आवाज सुनकर पहुंचे माता-पिता ने बुझायी आग चाईबासा : मंझारी गांव में सोमवार की सुबह सड़क किनारे आग ताप रही बच्ची कुनी बानरा (9) को एक […]
बच्ची को गंभीर हालत में एमजीएम में भर्ती कराया गया
घटना के बाद गांव के सभी बच्चे वहां से भागे
रोने की आवाज सुनकर पहुंचे माता-पिता ने बुझायी आग
चाईबासा : मंझारी गांव में सोमवार की सुबह सड़क किनारे आग ताप रही बच्ची कुनी बानरा (9) को एक अन्य बच्चे ने धक्का दे दिया. इससे बच्ची का चेहरा, दोनों हाथ और पेट बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद बच्ची को गंभीर हालत में चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया. यहां बच्ची का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम (जमशेदपुर) अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां बच्ची का इलाज चल रहा है.
परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे गांव के कुछ बच्चे आग ताप रहे थे. यहां बच्ची कुनी बोदरा भी आग ताप रही थी. चूंकि यहां कोई युवक या बुजुर्ग नहीं थे. इस कारण बच्चे आपस में मस्ती कर रहे थे. इसी दौरान एक बच्चे ने पीछे से कुनी को धक्का दे दिया. इससे कुनी मुंह के बल पर आग पर गिर गयी. इससे उसका चेहरा झुलस गया. वहीं उसका कपड़ा जल गया. कुनी के आग में गिरने से सभी बच्चे डर से भाग गये. कुनी के रोने की आवाज सुनकर उसके माता-पिता वहां पहुंचे. वहीं कुनी के कपड़े में लगी आग को बुझाया गया. तबतक में बच्ची काफी जल चुकी थी. परिजन तुरंत उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement