28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसी में रोक लगाने पर लोको रनिंग स्टाफ ने जतायी नराजगी

लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने कहा अविलंब आदेश वापस ले रेलवे चक्रधरपुर : रेल मंडल के रनिंग स्टाफ के प्राइवेट मेडिकल सर्टिफिकेट (पीएमसी) में तीन माह के लिए रोक लग गयी है. आगामी 31 मार्च तक रनिंग स्टाफ का पीएमसी मान्य नहीं होगा. रेलवे प्रशासनिक अधिकारी के इस आदेश पर गुरुवार को चक्रधरपुर क्रू लॉबी […]

लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने कहा अविलंब आदेश वापस ले रेलवे

चक्रधरपुर : रेल मंडल के रनिंग स्टाफ के प्राइवेट मेडिकल सर्टिफिकेट (पीएमसी) में तीन माह के लिए रोक लग गयी है. आगामी 31 मार्च तक रनिंग स्टाफ का पीएमसी मान्य नहीं होगा. रेलवे प्रशासनिक अधिकारी के इस आदेश पर गुरुवार को चक्रधरपुर क्रू लॉबी परिसर में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के नेतृत्व में दर्जनों लोको पायलट व गार्डों ने विरोध जताया एवं यथाशीघ्र आदेश वापस लेने के लिए रेल प्रशासन से मांग की.
इस दौरान रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने चीफ क्रू कंट्रोलर, डीइइ(ओपी) के हवाले से डीआरएम को मांग पत्र भी सौंपा. एसोसिएशन के शाखा सचिव एके सिंह ने कहा कि पीएमसी पर लंबे समय तक रोक लगाना गलत है. गंभीर मरीजों की रेलवे में तत्काल कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे मरीजों को प्राइवेट में इलाज कराना पड़ता है.
मेडिकल स्टबलिस नियम आइआरएमएम-538 में यह प्रावधान है कि रेलकर्मी किसी भी अस्पताल में इलाज कराने के लिए स्वतंत्र है. लेकिन इस नियम को भी दरकिनार कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि छुट्टी की स्वीकृति नहीं देकर ड्यूटी में अनुपस्थित कर दिया जा रहा है. मौके पर एके सिंह, सीएम महतो, जेएन मिश्रा, आरआर प्रसाद, संतोष, एस टुडू, एसएन राय, आरएन प्रसाद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें