अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये प्रज्ञा केंद्र संचालक
Advertisement
जिले के 250 प्रज्ञा केंद्र हुए बंद रोजाना 9 हजार लोग प्रभावित
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये प्रज्ञा केंद्र संचालक मालगुजारी, सीमांकन व पोषाहार का कार्य भी बंद राज्य के सरकारी राजस्व को भारी क्षति पहुंच रही चाईबासा : प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया पर जोर दे रहे हैं. वहीं सरकार की अनदेखी की कारण पश्चिमी सिंहभूम के करीब 250 प्रज्ञा केंद्रों में चार दिनों से ताला लटका हुआ […]
मालगुजारी, सीमांकन व पोषाहार का कार्य भी बंद
राज्य के सरकारी राजस्व को भारी क्षति पहुंच रही
चाईबासा : प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया पर जोर दे रहे हैं. वहीं सरकार की अनदेखी की कारण पश्चिमी सिंहभूम के करीब 250 प्रज्ञा केंद्रों में चार दिनों से ताला लटका हुआ है. इसके कारण रोजाना करीब नौ हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं. केंद्र सरकार की आउटसोर्सिंग कंपनी सीएससी (कॉमर्न सर्विस सेंटर) ने कई माह से प्रज्ञा केंद्र के कर्मचारियों को मानदेय नहीं दिया है. इस कारण वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.
पेंशन, आधार, राशन समेत कई जरूरी कार्य ठप : प्रज्ञा केंद्र बंद रहने से कैशलेस इंडिया, डिजिटल शिक्षा, बैंकिंग सेवा, आय, अावासीय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विधवा-वृद्धा पेंशन, मजदूरी भुगतान, इंश्योरेंस पॉलिसी, आइएपी (इंवेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम), पीएमजी दिशा (प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान), आइसीडीसी (इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सोसाइटी), पैन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल कनेक्शन व भुगतान, आधार सुधार, बैंक सीडिंग, बैंक खाता खोलने व ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का काम बंद पड़ा है. हइन केंद्रों के माध्यम से तकरीबन 8 से 9 हजार लोगों हर दिन जन सुविधाओं का लाभ उठाते थे.
जाति व आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनने से परेशानी : आय व जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के कई विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलने में परेशानी हो रही है. नगर पार्षद चुनाव समीप होने के कारण जाति व अावासीय प्रमाण पत्र के लिये संभावित उम्मीदवारों के समक्ष परेशानी है. पंचायत स्तर के मजदूरों को मजदूरी भत्ता पाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सोसाइटी (आइसीडीसी) का डाटा इंट्री कार्य पूरी तरह से ठप है. प्रज्ञा केंद्रों में क्यों जड़ा ताला : जिले में चल रहे 250 केंद्रों में संचालकों की संख्या करीब 540 है. सभी वर्ष 2016 में हुए पोल सर्वे का भुगतान, 2017 में हुए आइसीडीएस की डाटा इंट्री का भुगतान, कैशलेस साक्षरता अभियान का भुगतान, पीएमजी दिशा अभियान का भुगतान, झार सेवा का भुगतान की मांग कर रहे हैं.
जबतक जिले के सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को मानदेय नहीं दिया जाता, अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. सरकार को हमारी ओर ध्यान देना होगा.
रामेश्वर बिरुवा, जिला सचिव, प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ
पश्चिमी सिंहभूम.
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तीन दिनों से प्रज्ञा केंद्र का चक्कर काट रही हूं. हर दिन यहां ताला लगा मिलता है. इस कारण काफी परेशानी हो रही है.
पूजा देवी, छोटा नीमडीह.
ब्यूटीशियन कोर्स के लिए आय एवं जाति प्रमाण पत्र की मांग की जा रही है. प्रज्ञा केंद्र पहुंची, तो ताला लगा पाया. जब हड़ताल खत्म होगी, तब प्रमाण पत्र बन पायेगा.
आशा कुमारी, बड़ा नीमडीह
राशन कार्ड बनाने के लिए कई दिनों ने परेशान हूं. प्रज्ञा केंद्र बंद होने के कारण राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है. दुकान से महंगा अनाज खरीदने को विवश हूं.
राधिका सांडिल, बड़ा नीमडीह.
कंप्यूटर कोर्स के लिए सरकारी स्टाइपन को जाति व आय प्रमाण की मांग की जा रही है. यहां चार दिनों से ताला लटका है. भारी परेशानी हो रही है.
शांति देवी, छोटा नीमडीह.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement