जीआरपी थाना के समीप वृक्ष के नीचे सोयी थी महिला
Advertisement
स्टेशन के बाहर ठंड से एक और महिला की मौत
जीआरपी थाना के समीप वृक्ष के नीचे सोयी थी महिला चक्रधरपुर : ठंड भरी रात में रेलवे स्टेशन के बाहर सोयी एक और महिला की मौत हो गयी. रेलवे स्टेशन पर दातुन बेचकर गुजारा करने वाली मिठू नाग (40) सोमवार की सुबह मृत पायी गयी. शुक्रवार रात भी स्टेशन के टैक्सी स्टैंड के पास एक […]
चक्रधरपुर : ठंड भरी रात में रेलवे स्टेशन के बाहर सोयी एक और महिला की मौत हो गयी. रेलवे स्टेशन पर दातुन बेचकर गुजारा करने वाली मिठू नाग (40) सोमवार की सुबह मृत पायी गयी. शुक्रवार रात भी स्टेशन के टैक्सी स्टैंड के पास एक महिला की ठंड से मौत हो गयी थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार रात रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी थाना के समीप एक वृक्ष के नीचे जमीन पर महिला सोयी थी.
लेकिन सुबह वह दातुन बेचने नहीं उठ सकी. साथी महिलायें उसे जगाने के लिए पहुंचीं तो वह मृत पड़ी मिली.
सूचना पाकर उसके परिजन बोड़दा गांव से पहुंचे. समाजसेवियों की मदद से परिजनों ने दोपहर में शव का अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों ने कहा कि ठंड से मिठू की मौत हुयी है. ज्ञात हो कि शुक्रवार रात को रेलवे स्टेशन के टैक्सी स्टैंड पर एक महिला की सोयी हुई हालत में मौत हो गयी थी.
समाजसेवियों ने मिलकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. क्षेत्र में अत्याधिक ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. शहर व रेलवे क्षेत्र में अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं है.
इस कारण गरीब व रिक्शा चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement